सेंचुरियन: टी20 और वनडे के बाद अब पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका दो मैचों की टेस्ट सीरीज में आमने-सामने होंगे. जिसका पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा. जबकि दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स में शुक्रवार 3 जनवरी से खेला जाएगा.
दोनो टीमों ने अपनी अपनी प्लेइंग इलेवन का भी ऐलान कर दिया है. साउथ अफ्रीका में कॉर्टन बॉश अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करेंगे जबकि पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद अब्बास टेस्ट क्रिकेट में साढ़े तीन साल बाद वापसी कर रहे हैं. शाहीन अफरीदी को टेस्ट स्क्वाड में नहीं रखा गया था. सबकी नजरें सैम अयूब पर होंगी क्योंकि उन्होने हाल ही में वनडे में कई शतक बनाए हैं.
अगर दक्षिण अफ्रीकी टीम की बात करें तो वे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के 2023-25 में अंक तालिका में शीर्ष पर हैं. प्रोटियाज ने लगातार पांच टेस्ट मैच जीत चुके हैं और इस सीरीज को भी जीत कर वो अगले साल होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे.
Spotlight on the Test side 🎬💡
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 25, 2024
A look at the pre-series broadcast headshots 🎥#SAvPAK pic.twitter.com/g6iz0kUgmb
दक्षिण अफ्रीकी धरती पर पाकिस्तान का प्रदर्शन
पाकिस्तान के पास दक्षिण अफ्रीकी धरती पर कोई अच्छा रिकॉर्ड नहीं है. यहां खेले गए 15 मैचों में से पाकिस्तान को 12 मैच में हार का सामना करना पड़ा हैं जबकि उन्हें केवल दो मैचों में जीत मिली है. एक मैच बेनतीजा रहा है. इसके अलावा पाकिस्तान ने 2002 और 2018 में अपने दोनों बॉक्सिंग डे टेस्ट भी गंवा चुका है.
दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड
दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बत करें तो पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक कुल 28 टेस्ट मुकाबले हुए हैं. इन में से पाकिस्तान ने 6 जीते हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका 15 मौकों पर विजयी हुआ है जबकि 7 मैच ड्रॉ रहे.
In the nets and ready for Test action! 🏏
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) December 25, 2024
Tony de Zorzi gears up for tomorrow’s Test opener against Pakistan. 🇿🇦🏏
🎟️ Get your tickets now on https://t.co/Fp6Np08gGS #WozaNawe #BePartOfIt pic.twitter.com/dLcBl23bGS
दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान टेस्ट सीरीज कहां देखें?
दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान टेस्ट सीरीज के प्रसारण अधिकार स्पोर्ट्स 18 के पास हैं. जबकि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो ऐप पर उपलब्ध होगी.
दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान टेस्ट सीरीज कब देखें?
दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान टेस्ट सीरीज के मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होंगे.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: शान मसूद (कप्तान), सैम अयूब, बाबर आजम, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, सलमान आगा, आमिर जमाल, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अब्बास
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: टोनी डी जोरजी, एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन, मार्को जेनसन, कगिसो रबाडा, डेन पैटरसन और कॉर्बिन बॉश