हैदराबाद: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी बेटी दुआ के साथ अपना पहला क्रिसमस मनाया. वहीं, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपने परिवार संग इस साल का आखिरी त्यौहार सेलिब्रेट किया है. इनके अलावा कियारा-सिद्धार्थ, आलिया भट्ट, वरुण धवन समेत कई बी-टाउन सेलेब्स ने अपने सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. वहीं, साउथ फिल्म इंडस्ट्री से आरआरआर सुपरस्टार राम चरण, नयनतारा जैसे सितारों ने भी अपने फैंस को क्रिसमस की झलक दिखाई है.
दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम पर क्रिसमस ट्री की एक तस्वीर शेयर की है, जिस पर कस्टमाइज्ड बल्ब लगे हैं. इन बल्ब पर उनका, पति रणवीर सिंह और बेबी दुआ का नाम लिखा हुआ है. उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा, 'मेरा दिल भर गया है. रणवीर का आभार.'
विक्की कौशल-कैटरीना कैफ
विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए सभी को क्रिसमस विश किया है. दोनों क्रिसमस थीम वाले ड्रेस पहने नजर आ रहे हैं. वहीं, कैटरीना ने भी अपने चाहने वालों के साथ जश्न मनाने की झलकियां सभी को दिखाईं.
एक फोटो में दिख रहा है कि यह कपल एक किताब के साथ ब्लाइंड डेट पर गया था. वहीं एक अन्य तस्वीर में कपल को सेंटा के साथ पोज देते देखा जा सकता है. कैटरीना के पोस्ट पर करीना कपूर, श्वेता बच्चन, अर्जुन कपूर ने प्यार बरसाते हुए क्रिसमस विश किया है. बेबो ने कमेंट में लिखा है, 'हैप्पी क्रिसमस सुपरस्टार'.
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट ने ये खास दिन अपने परिवार के साथ मनाया. उन्होंने इस साल क्रिसमस पर खूब मस्ती की और मुंबई में अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताया. वार्षिक कपूर लंच के बाद के आलिया ने क्रिसमस की तस्वीरें शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, 'टिमटिमाती रोशनी के नीचे, प्यार से घिरा हुआ... क्रिसमस ऐसा ही लगता है'. पहली तस्वीर में आलिया, रणबीर कपूर और राहा के साथ पोज देती दिख रही हैं. वहीं एक तस्वीर में उन्हें अपनी मां सोनी राजदान और बहन शाहीन के साथ देखा जा सकता है. अन्य तस्वीरों में अलिया को सोलो और दोस्तों के साथ देखा जा सकता है.
कियारा और सिद्धार्थ
कियारा और सिद्धार्थ इंस्टाग्राम हैंडल पर एक ज्वाइंट पोस्ट साझा किया है, जिसमें यह कपल एक दूसरे को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं. उनके पीछे एक क्रिसमस ट्री लगा हुआ है. इसे साझा करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा है, 'सभी को हमारी तरफ से हैप्पी क्रिसमस'.
वरुण धवन
वरुण धवन ने भी अपनी बेटी लारा का पहला क्रिसमम मनाया. बेबी जॉन एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर लारा के पहले क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके साथ पत्नी नताशा दलाल और पालतू कुत्ता भी नजर आ रही हैं. बैकग्राउंड में क्रिसमस ट्री भी देखा जा सकता है. इसे साझा करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा है, 'मैं अपने बेबीज के साथ. मैरी क्रिसमस'.
राम चरण
राम चरण और उपासना कामिनेनी ने अपनी बेटी क्लिन कारा और अपने पालतू कुत्ते राइम के साथ क्रिसमस मनाया. इस बार के क्रिसमस को सुपरस्टार ने खास लोगो डेडिकेट किया. साथ ही उनका आभार भी जताया है. इस खास पल को इंस्टाग्राम पर शेयर करते राम चरण ने लिखा है, 'इस क्रिसमस पर, हम उन लोगों के प्रति अपना आभार और प्यार व्यक्त करना चाहते हैं जो घर पर हमारे लिए हर दिन को इतना खास बनाने में मदद करते हैं. तस्वीर में और उसके बाहर, सभी को दिल से धन्यवाद. सभी मैरी क्रिसमस'.
नयनतारा और विग्नेश शिवन
नयनतारा और विग्नेश शिवन ने भी अपने बेटों उयिर और उलग के साथ क्रिसमस मनाया. नयनतारा ने इंस्टाग्राम पर क्रिसमस की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, 'सभी को मैरी क्रिसमस. यह हॉलिडे आपके लिए शांति, प्रेम और यादगार पल लेकर आए'.
एटली और प्रिया
जवान के डायरेक्टर एटली और पत्नी-प्रोड्यूसर प्रिया ने अपने बेटे मीर के साथ क्रिसमस मनाया. इंस्टाग्राम पर परिवार के साथ क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा है, 'ली की ओर से मैरी क्रिसमस. आपको और आपके परिवार को ढेर सारी रोशनी और खुशियों की शुभकामनाएं'.
कृति सेनन
वहीं, बॉलीवुड की परम सुंदरी कृति सेनन ने अपना क्रिमसम भारतीय क्रिकेट के कूल कैप्टन कहे जाने वाले एमएस धोनी के साथ मनाया है. कृति के साथ उनका रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया भी थे. कृति ने सेंटा बने धोनी के साथ फोटो भी क्लिक कराई और उसे सोशल मीडिया पर साझा किया. उनके अलावा भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने अपनो के साथ क्रिसमस मनाने की तस्वीरें साझा कीं और अपने फैंस को क्रिसमस विश किया है.