नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) की शुरुआत मार्च में होने वाली है. इससे पहले पंजाब किंग्स ने अपने कप्तान की तस्वीर साफ कर दी है. पंजाब ने भारत के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस के मंच से अपने कप्तान का नाम रविवार यानी 12 जनवरी को रिवील किया है, जहां सलमान खान ने श्रेयस अय्यर को पंजाब के कप्तान के तौर पर परिचय कराया.
पंजाब किंग्स के तीन खिलाड़ी श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल और शशांक सिंह बिग बॉस के मंच पर गए थे, जहां उन्होंने सलमान के अलावा बिग बॉस के प्रतिभागियों से भी बात की और उनके साथ क्रिकेट भी खेला. इसके साथ ही आईपीएल की 10 टीमों में से एक और टीम को अपना कप्तान मिल गया है. अब तक 6 टीमों के कप्तानों की तस्वीर साफ है लेकिन 4 कप्तानों के नाम का ऐलान 4 टीमों और करने वाली है.
𝐒𝐡𝐞𝐫 𝐧𝐚𝐡𝐢, 𝐛𝐚𝐛𝐛𝐚𝐫 𝐒𝐇𝐑𝐄 𝐚𝐚! 🦁🔥#SherSquad, how excited are you to see Shreyas Iyer as our captain? ©️#ShreyasIyer #SaddaPunjab #PunjabKings pic.twitter.com/Y7u266jCOU
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) January 12, 2025
इन 4 टीमों के पास अभी नहीं है कोई कप्तान
दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास अभी भी कप्तान नहीं है. दिल्ली ने पूर्व कप्तान ऋषभ पंत को छोड़ दिया तो वहीं, लखनऊ ने अपने पूर्व कप्तान केएल राहुल को छोड़ दिया. इसके साथ ही कोलकाता ने अपने विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर को छोड़ा, जिसे अब पंजाब अपना कप्तान बना चुकी है. आरसीबी ने भी अपने पुराने कप्तान फाफ डू प्लेसिस को छोड़ दिया.
Six out of the ten teams have already announced their captains for IPL 2025.
— CricTracker (@Cricketracker) January 13, 2025
Who will be the remaining captains to pose with the trophy in the upcoming season? pic.twitter.com/MsCSc21S2O
कौन बन सकता है किस टीम का कप्तान?
अब डीसी, एलएसजी, केकेआर और आरसीबी के कप्तानों की तस्वीर साफ होना बाकी है. ये 4 टीमों भी पंजाब किंग्स के बाद अब अपने कप्तानों के नाम का ऐलान कर सकती हैं. क्योंकि आईपीएल की शुरुआत में अब लगभग 2 महीने का समय ही बाकी है. दिल्ली केएल राहुल को, लखनऊ ऋषभ पंत को अपना कप्तान बना सकती है. केकेआर किस पर दांव लगाएगी अभी तक साफ नहीं है, जबकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली फिर से आरसीबी की कमान संभाल सकते हैं.
आईपीएल की 6 टीमों के कप्तानों के नाम
- चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान - रुतुराज गायकवाड़
- मुंबई इंडियंस के कप्तान - हार्दिक पांड्या
- राजस्थान रॉयल्स के कप्तान - संजू सैमसन
- सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान - पैट कमिंस
- गुजरात टाइटंस के कप्तान - शुभमन गिल
- पंजाब किंग्स के कप्तान - श्रेयस अय्यर