नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नवनियुक्त 71 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए. रोजगार मेले के अवसर पर प्रधानमंत्री ने उपस्थित लोगों को संबोधित भी किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मैं कल देर रात कुवैत से लौटा हूं. वहां मेरी भारत के युवाओं और प्रोफेशनल्स के साथ लंबी बैठक हुई. अब यहां आने के बाद मेरा पहला कार्यक्रम देश के युवाओं के साथ हो रहा है. यह बहुत सुखद अवसर है कि आज देश के हजारों युवाओं के लिए जीवन की एक नई शुरुआत हो रही है. आपका कई वर्षों का सपना साकार हुआ है. कई वर्षों की मेहनत सफल हुई है.'
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says " there is a campaign going on to provide government jobs in various ministries, departments and institutions of the country. today also, more than 71,000 youths have been given appointment letters. in the last 1-1.5 years, almost 10 lakh… pic.twitter.com/GciwC3H85P
— ANI (@ANI) December 23, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा, 'देश के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संस्थानों में सरकारी नौकरियां देने का अभियान चल रहा है. आज भी 71,000 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. पिछले 1-1.5 साल में लगभग 10 लाख युवाओं को हमारी सरकार ने स्थायी सरकारी नौकरी दी है.
यह अपने आप में बहुत बड़ा रिकॉर्ड है. पिछली किसी भी सरकार के कार्यकाल में मिशन बोर्ड में इस तरह से युवाओं को भारत सरकार में स्थायी नौकरी नहीं मिली है. लेकिन आज न सिर्फ लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी मिल रही है बल्कि ये नौकरियां पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ दी जा रही है. मुझे खुशी है कि इस पारदर्शी परंपरा से निकले युवा भी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से देश की सेवा में जुटे हैं. भारत ने 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है. हमें इस संकल्प पर भरोसा है और इस लक्ष्य को प्राप्त करने का पूरा भरोसा है.'
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says " i have returned from kuwait late last night. there i had a long meeting with the youth and professionals of india. now after coming here, my first program is being held with the youth of the country. it is a very pleasant occasion that… https://t.co/pz1VjynJ5O pic.twitter.com/CBHN2NBHMS
— ANI (@ANI) December 23, 2024
बयान में कहा गया, 'यह युवाओं को राष्ट्र निर्माण और आत्म-सशक्तिकरण में उनकी भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा. रोजगार मेला देश भर में 45 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा. ये भर्तियां केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के लिए हो रही है. देश भर से चयनित ये अभ्यर्थी गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा वित्तीय सेवा विभाग सहित विभिन्न मंत्रालयों व विभागों में शामिल होंगे.
विकसित भारत के निर्माण में अपने युवा साथियों की सार्थक भागीदारी बढ़ाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इसी दिशा में कल सुबह करीब 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र देने का सौभाग्य मिलेगा।https://t.co/LV7IoIioaZ
— Narendra Modi (@narendramodi) December 22, 2024
इस महीने की शुरुआत में केंद्र ने राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में कहा था कि रिक्त पदों का होना और उनका भरना एक सतत प्रक्रिया है तथा रिक्तियों का विवरण संबंधित मंत्रालयों या विभागों द्वारा रखा जाता है. केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने 5 दिसंबर को राज्यसभा में एक लिखित जवाब में बताया कि केंद्र सरकार के मंत्रालयों या विभागों को समय-समय पर रिक्त पदों को समयबद्ध तरीके से भरने का निर्देश दिया गया.
वह केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों में आज तक विभागवार रिक्तियों की कुल संख्या का ब्यौरा मांगे गए एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे. एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों में संविदा पर नियुक्तियां सामान्य वित्तीय नियम, 2017 के प्रावधानों के अनुसार, व्यक्तिगत मंत्रालयों व विभागों द्वारा उनकी आवश्यकताओं के आधार पर की जाती हैं.
मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा 22 अक्टूबर 2022 को शुरू किए गए रोजगार मेलों में मिशन मोड में रिक्त पदों को भरा गया. विभिन्न राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 40-45 शहरों में केंद्रीय स्तर पर 13 रोजगार मेले आयोजित किए गए. रोजगार मेलों के दौरान सौंपे गए केन्द्र सरकार से संबंधित भर्ती पत्रों की संख्या के विवरण संबंधी प्रश्न के अलग से उत्तर में उन्होंने कहा कि रोजगार मेलों के दौरान कई लाख नियुक्ति पत्र जारी किए गए हैं.
सिंह ने कहा कि विभिन्न भर्तियों का विवरण संबंधित मंत्रालयों व विभागों, केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों (सीपीएसयू) और संबंधित भर्ती एजेंसियों जैसे संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी), कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी), रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी), बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) आदि द्वारा रखा जाता है.