हैदराबाद: आज पूरा देश महाशिवरात्रि का पर्व मना रहा है तो बॉलीवुड कैसे पीछे रह जाए. इस पावन पर्व पर अमिताभ बच्चन, वरुण धवन, सुनील शेट्टी, करीना कपूर, महेश बाबू, अक्षय कुमार, अथिया शेट्टी, सोनम कपूर, अनन्या पांडे समेत कई सितारों ने सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दीं. वहीं एक कपल ऐसा भी है जो भोलेनाथ के दर्शन के लिए काशी विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे.
काशी विश्वनाथ पहुंचे राघव-परिणीति
महाशिवरात्रि पर राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा परिवार के साथ काशी विश्वनाथ टेंपल शिव का आशीर्वाद लेने पहुंचे. राघव ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए सभी को इस पावन पर्व की शुभकामनाएं दी हैं. राघव ने दो तस्वीरें शेयर कीं जिनमें से पहली तस्वीर उनकी और परिणीति की है वहीं दूसरी तस्वीर में उनके साथ उनका परिवार है. राघव ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'जय श्री बाबा विश्वनाथ, हर हर महादेव, सभी देशवासियों को महाशिवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं'.
वहीं परिणीति ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे हसबैंड राघव के साथ संध्या आरती का आनंद ले रही हैं. हालांकि ये वीडियो पुराना है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी हाल ही में विजिट की तस्वीरें भी रीपोस्ट कीं और सभी को शिवरात्रि की शुभकानाएं दीं.
फैंस ने भी दी शुभकामनाएं
राघव द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों पर फैंस ने खूब कमेंट्स किए और उन्हें भी शिवरात्रि की शुभकामनाएं दीं. फैंस ने कपल को हमेशा खुश रहने की विशेज दीं. एक ने लिखा, 'बाबा का आशीर्वाद हमेशा आप पर बना रहे'. एक ने कमेंट किया, 'आपकी जोड़ी और प्यार भोलेनाथ और पार्वती की तरह अखंड बना रहे'. बॉलीवुड में हर त्यौहार बडे़ हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, इस बार महाशिवरात्रि पर भी सितारों ने सोशल मीडिया पर फैंस को शुभकामनाएं दीं.
परिणीति और राघव को पिछली बार रजत शर्मा के शो आप की अदालत में देखा गया था. परिणीति और राघव ने 13 मई 2023 को सगाई की वहीं दोनों ने उसी साल 24 सितंबर को शादी कर ली. कपल उदयपुर के लीला पैलेस में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी के बंधन में बंधे. काम की बात करें तो परिणीति को पिछली बार अमर सिंह चमकीला में देखा गया था. इसमें उनके साथ दिलजीत दोसांझ थे और इस फिल्म को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में दिलजीत ने पंजाब के सिंगर और म्यूजिशियन अमर सिंह चमकीला की भूमिका निभाई थी वहीं परिणीति ने उनकी पत्नी अमरजौत कौर का किरदार निभाया था.