सिरमौर: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के तहत बायकुआं गुर्जर कॉलोनी में स्थित एक कबाड़ के गोदाम में बुधवार को भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें अचानक से बढ़ गईं और मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. कबाड़ के गोदाम में काम कर रहे लोगों में आग लगने के बाद अचानक भगदड़ मच गई.
एक बच्ची जिंदा जली
इस हादसे में 4 महिलाओं के बुरी तरह से झुलसने की खबर है. वहीं, एक चार साल की बच्ची जिंदा जल गई. आग की चपेट में आई चारों महिलाओं को तुरंत सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया. इस आगजनी में झुलसने वाली महिलाओं में ओमवती 50 साल, सुमन 22 साल, सुनीता 40 साल और कमलेश 45 साल शामिल हैं. इनमें से तीन महिलाएं उत्तर प्रदेश और एक उत्तराखंड की रहने वाली बताई जा रही है. इस घटना में जिस चार साल की बच्ची की मौत हुई है वह सुमन की बच्ची थी जो इस हादसे में झुलसी है. बच्ची आग लगने के दौरान गोदाम में ही खेल रही थी. अचानक जैसे ही गोदाम में आग लगी तो बच्ची का पता नहीं चल पाया. शाम के समय सर्च अभियान के दौरान बच्ची का जला हुआ शव मिला.
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
आग की सूचना प्रशासन व दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही पांवटा साहिब के तहसीलदार ऋषभ शर्मा और अग्निशमन की गाड़ियों के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. पुलिस व स्थानीय लोगों ने घायल चारों महिलाओं को गोदाम से बाहर निकालकर 108 एम्बुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया.
पांवटा साहिब के तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने बताया "फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. इसकी जांच की जा रही है. हादसे में एक बच्ची की मौत हुई है और चार महिलाएं घायल हुई हैं."
सिविल अस्पताल में तैनात वरिष्ठ डॉक्टर एवी राघव ने बताया "चारों घायल महिलाओं में से एक की हालत नाजुक है जिसे प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है."
ये भी पढ़ें: हिमाचल में दो मंजिला मकान में लगी आग, जिंदा जला 4 साल का मासूम