ETV Bharat / state

हिमाचल में नौकरी पेशा महिलाओं को छोड़कर सभी को मिलेगी 1500 रुपये मासिक पेंशन, नियमों में होगा बदलाव - MONTHLY PENSION FOR WOMEN

प्रदेश की सुखविंदर सरकार दुर्गम क्षेत्रों में नौकरी पेशा महिलाओं के अलावा सभी को ₹1500 मासिक पेंशन देने की योजना पर काम कर रही है.

हिमाचल में महिलाओं को 1500 रुपये मासिक पेंशन
हिमाचल में महिलाओं को 1500 रुपये मासिक पेंशन (फाइल)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 3 hours ago

शिमला: हिमाचल के दुर्गम क्षेत्र में हजारों महिलाओं पर लक्ष्मी मेहरबान होने वाली है. प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार दुर्गम क्षेत्रों में नौकरी पेशा महिलाओं के अतिरिक्त सभी नारी शक्ति को इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत 1500 रुपये मासिक पेंशन देने की योजना पर काम कर रही है. इसके लिए सरकार नियमों में बदलाव करने जा रही है जिससे नौकरी करने वाली महिलाओं के अतिरिक्त सभी महिलाओं को 1500-1500 रुपये की राशि मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा.

इसके लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शिमला जिला के कुपवी दौरे के दौरान अधिकारियों को उक्त क्षेत्र की सभी महिलाओं को इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत 1500 रुपये प्रतिमाह देने के लिए नियमों में बदलाव के पहले ही निर्देश जारी कर चुके हैं. ये नियम अब प्रदेशभर के अन्य हार्ड एरिया कांगड़ा जिला के छोटा भंगाल व बंड़ा भंगाल, मंडी की चुहार घाटी और सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र सहित अन्य कई क्षेत्रों में लागू होंगे.

अभी दुर्गम क्षेत्रों सहित अन्य क्षेत्रों के लिए ये है नियम

इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना की अधिसूचना के मुताबिक लाभ लेने की इच्छुक महिलाओं की उम्र 18 से 59 साल और हिमाचल की स्थाई निवासी होना पहली शर्त है. इसके अलावा अधिसूचना के मुताबिक केंद्रीय, राज्य सरकार के कर्मचारी, पेंशनर, कॉन्ट्रैक्ट, आउटसोर्स, दैनिक वेतन भोगी, अंशकालीन कर्मचारी, भूतपूर्व सैनिक व सैनिक विधवाएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा वर्कर, मिड-डे मील वर्कर, मल्टी टास्क वर्कर, सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी, पंचायती राज संस्थाओं, शहरी निकायों के कर्मचारी, सार्वजनिक उपक्रमों बोर्ड, निगम, काउंसिल या एजेंसी के कर्मियों, पेंशन भोगियों वाले परिवार की किसी भी महिला को इस सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा.

यहां जमा होंगे फॉर्म

हिमाचल में 18 से 59 आयु वर्ग की जिन महिलाओं ने 'इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना' के तहत 1500 रुपये मासिक पेंशन के लिए आवेदन नहीं किया है. ऐसी महिलाएं योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन फॉर्म भरकर तहसील कल्याण अधिकारी के पास जमा करवा सकती हैं जहां से फार्म को वेरिफिकेशन के लिए संबंधित पंचायतों को भेजा जाएगा जिसकी ग्रामसभा में वेरिफिकेशन होने के बाद फार्म को फिर से तहसील कल्याण अधिकारी के पास भेजा जाएगा. ऐसे में ग्रामसभा में फार्म की वेरिफिकेशन होने के बाद महिलाओं को 1500 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी.

आवेदन के लिए ये चीजें जरूरी

इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि के तहत 1500 रुपये के लिए आवेदन के साथ आयु प्रमाण पत्र, हिमाचली बोनाफाइड या मूल निवासी प्रमाण पत्र, बैंक या डाकघर अकाउंट नंबर की पासबुक की फोटो कॉपी, आधार कार्ड की कॉपी, राशन कार्ड की फोटोकॉपी आदि लगानी होगी. इसके बाद तहसील कल्याण अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि आवेदन नियम अनुसार और सभी फॉर्मेलिटी समेत पूरे हों. अधूरे या अपात्र श्रेणी के आवेदनों को 15 दिन के अंदर आवेदन करने वाली महिला को टिप्पणी समेत वापस भेजा जाएगा. अधिसूचना के मुताबिक परिवार यानी पति, पत्नी, व्यस्क या अवयस्क पुत्र, अविवाहित पुत्रियां, जिनका नाम परिवार रजिस्टर या राशन कार्ड में दर्ज हो उनको माना जाएगा.

इतनी लाख महिलाएं कर चुकी हैं आवेदन

हिमाचल में इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत 31 जुलाई 2024 तक 7 लाख 88 हजार 784 महिलाएं आवेदन कर चुकी हैं जो एक निरंतर प्रक्रिया है. ऐसे में फॉर्म जमा करने वाली महिलाओं की संख्या 8 लाख से अधिक हो गई है. सरकार ने पात्र महिलाओं को इस योजना के लाभ देने के लिए वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 22.84 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया है जिसके तहत अब तक प्रदेश में करीब 29 हजार महिलाओं को 1500 रुपये मासिक पेंशन का लाभ दिया गया है.

पूर्व सीपीएस एवं कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी का कहना है कि सरकार अपनी सभी गारंटियों को पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत भी सरकार अधिक से अधिक महिलाओं को योजना के दायरे में लाने जा रही है. इसके लिए दर्गम क्षेत्र में नौकरी पेशा के अतिरिक्त सभी महिलाओं को 1500 रुपये का लाभ देने के लिए नियमों में बड़ा बदलाव करने जा रही है.

ये भी पढ़ें: BJP विधायकों ने पूछा सवाल: दो सालों में कितने पद किए स्वीकृत, सरकार ने दिया ये जवाब

शिमला: हिमाचल के दुर्गम क्षेत्र में हजारों महिलाओं पर लक्ष्मी मेहरबान होने वाली है. प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार दुर्गम क्षेत्रों में नौकरी पेशा महिलाओं के अतिरिक्त सभी नारी शक्ति को इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत 1500 रुपये मासिक पेंशन देने की योजना पर काम कर रही है. इसके लिए सरकार नियमों में बदलाव करने जा रही है जिससे नौकरी करने वाली महिलाओं के अतिरिक्त सभी महिलाओं को 1500-1500 रुपये की राशि मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा.

इसके लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शिमला जिला के कुपवी दौरे के दौरान अधिकारियों को उक्त क्षेत्र की सभी महिलाओं को इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत 1500 रुपये प्रतिमाह देने के लिए नियमों में बदलाव के पहले ही निर्देश जारी कर चुके हैं. ये नियम अब प्रदेशभर के अन्य हार्ड एरिया कांगड़ा जिला के छोटा भंगाल व बंड़ा भंगाल, मंडी की चुहार घाटी और सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र सहित अन्य कई क्षेत्रों में लागू होंगे.

अभी दुर्गम क्षेत्रों सहित अन्य क्षेत्रों के लिए ये है नियम

इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना की अधिसूचना के मुताबिक लाभ लेने की इच्छुक महिलाओं की उम्र 18 से 59 साल और हिमाचल की स्थाई निवासी होना पहली शर्त है. इसके अलावा अधिसूचना के मुताबिक केंद्रीय, राज्य सरकार के कर्मचारी, पेंशनर, कॉन्ट्रैक्ट, आउटसोर्स, दैनिक वेतन भोगी, अंशकालीन कर्मचारी, भूतपूर्व सैनिक व सैनिक विधवाएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा वर्कर, मिड-डे मील वर्कर, मल्टी टास्क वर्कर, सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी, पंचायती राज संस्थाओं, शहरी निकायों के कर्मचारी, सार्वजनिक उपक्रमों बोर्ड, निगम, काउंसिल या एजेंसी के कर्मियों, पेंशन भोगियों वाले परिवार की किसी भी महिला को इस सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा.

यहां जमा होंगे फॉर्म

हिमाचल में 18 से 59 आयु वर्ग की जिन महिलाओं ने 'इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना' के तहत 1500 रुपये मासिक पेंशन के लिए आवेदन नहीं किया है. ऐसी महिलाएं योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन फॉर्म भरकर तहसील कल्याण अधिकारी के पास जमा करवा सकती हैं जहां से फार्म को वेरिफिकेशन के लिए संबंधित पंचायतों को भेजा जाएगा जिसकी ग्रामसभा में वेरिफिकेशन होने के बाद फार्म को फिर से तहसील कल्याण अधिकारी के पास भेजा जाएगा. ऐसे में ग्रामसभा में फार्म की वेरिफिकेशन होने के बाद महिलाओं को 1500 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी.

आवेदन के लिए ये चीजें जरूरी

इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि के तहत 1500 रुपये के लिए आवेदन के साथ आयु प्रमाण पत्र, हिमाचली बोनाफाइड या मूल निवासी प्रमाण पत्र, बैंक या डाकघर अकाउंट नंबर की पासबुक की फोटो कॉपी, आधार कार्ड की कॉपी, राशन कार्ड की फोटोकॉपी आदि लगानी होगी. इसके बाद तहसील कल्याण अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि आवेदन नियम अनुसार और सभी फॉर्मेलिटी समेत पूरे हों. अधूरे या अपात्र श्रेणी के आवेदनों को 15 दिन के अंदर आवेदन करने वाली महिला को टिप्पणी समेत वापस भेजा जाएगा. अधिसूचना के मुताबिक परिवार यानी पति, पत्नी, व्यस्क या अवयस्क पुत्र, अविवाहित पुत्रियां, जिनका नाम परिवार रजिस्टर या राशन कार्ड में दर्ज हो उनको माना जाएगा.

इतनी लाख महिलाएं कर चुकी हैं आवेदन

हिमाचल में इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत 31 जुलाई 2024 तक 7 लाख 88 हजार 784 महिलाएं आवेदन कर चुकी हैं जो एक निरंतर प्रक्रिया है. ऐसे में फॉर्म जमा करने वाली महिलाओं की संख्या 8 लाख से अधिक हो गई है. सरकार ने पात्र महिलाओं को इस योजना के लाभ देने के लिए वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 22.84 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया है जिसके तहत अब तक प्रदेश में करीब 29 हजार महिलाओं को 1500 रुपये मासिक पेंशन का लाभ दिया गया है.

पूर्व सीपीएस एवं कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी का कहना है कि सरकार अपनी सभी गारंटियों को पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत भी सरकार अधिक से अधिक महिलाओं को योजना के दायरे में लाने जा रही है. इसके लिए दर्गम क्षेत्र में नौकरी पेशा के अतिरिक्त सभी महिलाओं को 1500 रुपये का लाभ देने के लिए नियमों में बड़ा बदलाव करने जा रही है.

ये भी पढ़ें: BJP विधायकों ने पूछा सवाल: दो सालों में कितने पद किए स्वीकृत, सरकार ने दिया ये जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.