द्रंग सीट से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर को उनके ही शिष्य से मिलेगी टक्कर - हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022
🎬 Watch Now: Feature Video
इस बार मंडी के द्रंग विधानसभा सीट (drang assembly seat ) का मुकाबला काफी दिलचस्प (kaul singh vs puran chand) होने वाला है. BJP ने सिटिंग विधायक जवाहर ठाकुर का टिकट काटते हुए पूर्ण चंद ठाकुर को मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने एक बार फिर से दिग्गज नेता व पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर को द्रंग विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. द्रंग सीट कौल सिंह ठाकुर का गढ़ मानी जाती है. 8 बार द्रंग की जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया है. साल 2017 में ठाकुर चुनाव हार गए थे. बीजेपी के जवाहर ठाकुर ने उन्हें हराया था. द्रंग में गुरु शिष्य के बीच का मुकाबला काफी रोचक होने की उम्मीद है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST