आखिर क्यों रो रही है ये महिला? सीएम जयराम को रिज मैदान पर आत्मदाह करने की दी चेतावनी! - रिज मैदान पर आत्मदाह
🎬 Watch Now: Feature Video
शिमला: रिज मैदान पर महात्मा गांधी की पुण्यतिथी के अवसर (Martyrs Day program at Ridge) पर सीएम पहुंचे थे. इस बीच एक महिला रोती हुई मुख्यमंत्री से मिलने की जिद्द करने लगी. पुलिस कर्मियों ने बहुत रोका, लेकिन महिला ने आत्मदाह की चेतावनी दे डाली. सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर महिला से मिलने पहुंचे. मामला नगर निगम द्वारा महिला की 40 साल से चल रही दुकान (Rajo Devi accuse MC Shimla) को गिराना था. महिला ने मुख्यमंत्री से इंसाफ की गुहार लगाई . महिला ने कहा कि जल्द से जल्द सरकार उसके साथ न्याय करे, वरना रिज मैदान पर ही वह आत्मदाह (Woman warns of suicide to CM Jairam) कर लेगी.