Muharram 2023: उदासी के माहौल में निकाला गया मोहर्रम का जुलूस, प्रशासन की ओर से किए गए सुरक्षा के कड़े इंतजाम - Muharram Procession in Bhojpur
🎬 Watch Now: Feature Video
भोजपुर: आरा: हजरत इमाम हुसैन की याद में आज दस मोहर्रम पूरी दुनिया और देशों में गम और उदासी के माहौल में मनाया जा रहा है. बिहार के आरा में भी शिया समुदाय ने कर्बला के शहीदों की याद में एक ताजिया जुलूस निकाला. जिसमें काले लिबास में शिया समुदाय के लोगों ने शिरकत की. इस मौके पर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. जुलूस में शामिल लोग नौहा पढ़ते हुए मौलाबाग कर्बला तक गए और वहां ताजिया पहलाम किया. जेएसयू के रिसर्च स्कॉलर नौनैन रजा ने कहा कि शांति पूर्ण तरीके से गम के माहौल में चाजिया जुलूस निकाला जा रहा है. प्रशासन के तरफ से भी पूरा सहयोग मिल रहा है. किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं है. सैकड़ों की संख्या में लोग ताजिया जुलूस में शामिल हुए हैं. इस मौके पर काले लिवाज में युवा से लेकर हर उम्र के लोग ताजिया के साथ सड़कों पर मोहर्रम के जुलूस में अपना गम जाहिर करते नजर आए. हजरत इमाम हुसैन को लोगों ने सीन पीट कर याद किया है. देखें वीडियो..