ETV Bharat / state

थाने से महज कुछ दूरी पर चल रहा था अवैध हथियार बनाने का कारोबार, बिहार और कोलकाता STF की बड़ी कार्रवाई - MINI GUN FACTORY IN MADHUBANI

बिहार, कोलकाता एसटीएफ और खुटौना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर दो अलग-अलग थाना क्षेत्र से दो मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया.

mini gun iN Madhubani
मधुबनी में दो मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 11, 2025, 10:38 AM IST

मधुबनी: गुप्त सूचना के आधार पर बिहार एसटीएफ और मधुबनी पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर अवैध कारोबार का खुलासा किया है. खुटौना थाना पुलिस ने गुरुवार रात को एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया.

मधुबनी में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा: मामला खुटौना थाना क्षेत्र के बाजार स्थित हीरो बाइक एजेंसी के समीप किसान इंजीनियरिंग वर्क्स (लेथ मशीन) का है. यहां मिनी गन फैक्ट्री का एसटीएफ टीम द्वारा उद्भेदन किया गया है.

नेटवर्क का पता लगाने में जुटी पुलिस: घटना के बाबत फुलपरास एसडीपीओ सुधीर कुमार ने बताया कि "पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि अवैध मिनी गन फैक्ट्री का नेटवर्क कहां तक फैला हुआ है. मामले से जुड़ी अधिक जानकारी दी जायेगी."

5 आरोपी गिरफ्तार: प्राप्त सूत्रों के अनुसार 5 की गिरफ़्तारी भी हुई है, हालांकि पुलिस फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं कर रही है. मिनी गन फैक्ट्री से भारी निर्माणाधीन हथियारों की बरामदगी हुई है. स्थानीय लोगों के अनुसार खुटौना बाजार व्यवसायी व व्यापारी गतिविधियों के साथ ही शांतिपूर्ण क्षेत्र था, लेकिन मिनी गन फैक्ट्री के उजागर होने के बाद इलाके में सनसनी है.

नीतीश कुमार की यात्रा से पहले बड़ी कार्रवाई: बता दें कि आगामी 12 जनवरी को सूबे के मुखिया नीतीश कुमार का प्रगति यात्रा के दौरान खुटौना के दुर्गीपट्टी में आगमन है. ऐसे में मिनी गन फैक्ट्री का उजागर होना, कई सवाल खड़े कर रहा है. यह फैक्ट्री थाना से 700 मीटर की दूरी पर ही है.

कोलकाता STF ने किया अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ : वहीं गुरुवार को ही कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल की टीम ने मधुबनी से ही एक और मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया था. पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री से बड़ी संख्या में हथियार और हथियार बनाने के उपकरण मिले हैं. सूत्रों के मुताबिक लालबाजार पुलिस टीम ने चार लोगों गिरफ्तार लोगों को बिहार से कोलकाता लाने की पहले की. जानकारी के अनुसार यहां ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग दुकान के पीछे हथियार बनाने का कारोबार चल रहा था.

"हमें विभिन्न स्रोतों से सूचना मिली और बिहार पुलिस की मदद से हमने मधुबनी में एक अवैध हथियारों की फैक्ट्री का पता लगाया. वहां गुप्त छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. लालबाजार पुलिस गिरफ्तार लोगों को बिहार से कोलकाता लाने की व्यवस्था कर रही है."- वी. सलीमन नेशा कुमार, एसटीएफ प्रभारी, कोलकाता पुलिस

आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज : लालबाजार सूत्रों के अनुसार पता चला है कि ये सभी हथियार मधुबनी से पश्चिम बंगाल और ओडिशा समेत देश के कई हिस्सों में सप्लाई किए जाते थे. पुलिस ने खुटौना थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

कई गोलियां और हथियार जब्त: सूत्रों के मुताबिक यहां से लगभग 24 पाइप बरामद की गई है, जिनका इस्तेमाल मुख्य रूप से 7 मिमी पिस्तौल बनाने के लिए किया जाता है. इसके अलावा घटनास्थल से एक क्रिस्टल बनाने की मशीन, कई गोलियों के खोल और कई हथियार जब्त किये गए हैं.

ये भी पढ़ें

सारण में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, संचालक गिरफ्तार, मामा से सीखा था हथियार बनाना

मक्का के खेतों में फसल ही नहीं, हथियार भी उग रहे थे! मुंगेर पुलिस ने किया भंडाफोड़

मधुबनी: गुप्त सूचना के आधार पर बिहार एसटीएफ और मधुबनी पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर अवैध कारोबार का खुलासा किया है. खुटौना थाना पुलिस ने गुरुवार रात को एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया.

मधुबनी में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा: मामला खुटौना थाना क्षेत्र के बाजार स्थित हीरो बाइक एजेंसी के समीप किसान इंजीनियरिंग वर्क्स (लेथ मशीन) का है. यहां मिनी गन फैक्ट्री का एसटीएफ टीम द्वारा उद्भेदन किया गया है.

नेटवर्क का पता लगाने में जुटी पुलिस: घटना के बाबत फुलपरास एसडीपीओ सुधीर कुमार ने बताया कि "पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि अवैध मिनी गन फैक्ट्री का नेटवर्क कहां तक फैला हुआ है. मामले से जुड़ी अधिक जानकारी दी जायेगी."

5 आरोपी गिरफ्तार: प्राप्त सूत्रों के अनुसार 5 की गिरफ़्तारी भी हुई है, हालांकि पुलिस फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं कर रही है. मिनी गन फैक्ट्री से भारी निर्माणाधीन हथियारों की बरामदगी हुई है. स्थानीय लोगों के अनुसार खुटौना बाजार व्यवसायी व व्यापारी गतिविधियों के साथ ही शांतिपूर्ण क्षेत्र था, लेकिन मिनी गन फैक्ट्री के उजागर होने के बाद इलाके में सनसनी है.

नीतीश कुमार की यात्रा से पहले बड़ी कार्रवाई: बता दें कि आगामी 12 जनवरी को सूबे के मुखिया नीतीश कुमार का प्रगति यात्रा के दौरान खुटौना के दुर्गीपट्टी में आगमन है. ऐसे में मिनी गन फैक्ट्री का उजागर होना, कई सवाल खड़े कर रहा है. यह फैक्ट्री थाना से 700 मीटर की दूरी पर ही है.

कोलकाता STF ने किया अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ : वहीं गुरुवार को ही कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल की टीम ने मधुबनी से ही एक और मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया था. पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री से बड़ी संख्या में हथियार और हथियार बनाने के उपकरण मिले हैं. सूत्रों के मुताबिक लालबाजार पुलिस टीम ने चार लोगों गिरफ्तार लोगों को बिहार से कोलकाता लाने की पहले की. जानकारी के अनुसार यहां ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग दुकान के पीछे हथियार बनाने का कारोबार चल रहा था.

"हमें विभिन्न स्रोतों से सूचना मिली और बिहार पुलिस की मदद से हमने मधुबनी में एक अवैध हथियारों की फैक्ट्री का पता लगाया. वहां गुप्त छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. लालबाजार पुलिस गिरफ्तार लोगों को बिहार से कोलकाता लाने की व्यवस्था कर रही है."- वी. सलीमन नेशा कुमार, एसटीएफ प्रभारी, कोलकाता पुलिस

आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज : लालबाजार सूत्रों के अनुसार पता चला है कि ये सभी हथियार मधुबनी से पश्चिम बंगाल और ओडिशा समेत देश के कई हिस्सों में सप्लाई किए जाते थे. पुलिस ने खुटौना थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

कई गोलियां और हथियार जब्त: सूत्रों के मुताबिक यहां से लगभग 24 पाइप बरामद की गई है, जिनका इस्तेमाल मुख्य रूप से 7 मिमी पिस्तौल बनाने के लिए किया जाता है. इसके अलावा घटनास्थल से एक क्रिस्टल बनाने की मशीन, कई गोलियों के खोल और कई हथियार जब्त किये गए हैं.

ये भी पढ़ें

सारण में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, संचालक गिरफ्तार, मामा से सीखा था हथियार बनाना

मक्का के खेतों में फसल ही नहीं, हथियार भी उग रहे थे! मुंगेर पुलिस ने किया भंडाफोड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.