नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने मंगलवार को संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2025 सेशन -1 का परिणाम घोषित कर दिया है. परीक्षा में कुल 14 उम्मीदवारों ने 100 एनटीए स्कोर हासिल किए हैं. इनमें से पांच कैंडिडेट्स राजस्थान से हैं.
इससे पहले सोशल मीडिया पर सोमवार शाम से ही जेईई मेन सेशन-1 परिणाम का लिंक वायरल हो रहा था. हालांकि, इसकी मदद से अभ्यर्थी रिजल्ट चेक नहीं कर पा रहे थे. ऐसे में छात्रों के बीच परिणाम जारी होने को लेकर संशय की स्थिति बन गई थी.
NTA ने जेईई मेन 2025 की फाइनल आंसर की भी सोमवार को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in. पर पब्लिश कर दी थी. छात्रों द्वारा उठाई गई आपत्तियों पर विचार करने के बाद सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स द्वारा जेईई फाइनल आंसर की से कुल 12 सवाल हटा दिए गए. इसके बाद, इसी दिन शाम को परिणाम जारी होने का लिंक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
Declaration of Joint Entrance Examination [JEE (Main) - 2025] Session 1 NTA Scores for Paper 1 (B.E. / B. Tech.) – reg. Results of Paper 2 (B.Arch/B.Planning) will be declared later: National Testing Agency pic.twitter.com/c0qHWijt1M
— ANI (@ANI) February 11, 2025
कुछ लोगों का कहना है कि यह परिणाम लिंक एक डेमो था. ओरिजिनल रिजल्ट की घोषणा 12 फरवरी 2025 को की जाएगी. हालांकि, इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है.
एनटीए की ओर से जारी सूचना बुलेटिन के मुताबिक जेईई मेन सेशन-1 एग्जाम का रिज्लट 12 फरवरी 2025 तक घोषित किया जाना है. हालांकि, पिछले कुछ साल से एनटीए रिजल्ट को फाइनल आंसर की जारी करने वाले दिन ही घोषित कर रहा. ऐसे में इस बार ही ऐसी ही उम्मीद की जा रही है.
कब हुई की परीक्षा?
बता दें कि NTA ने 22 जनवरी से 30 जनवरी तक जेईई मेन सेशन- 1 की परीक्षा आयोजित की थी. इसमें पेपर 1 और पेपर 2 दोनों के लिए कुल 13,00,273 उम्मीदवार उपस्थित हुए. इस बार कुल 94.4 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी. उम्मीदवार परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जा सकते हैं.
जेईई मेन रिजल्ट कैसे चेक करें?
- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in. पर जाएं.
- यहां 'जेईई मेन 2025 रिजल्ट देखें' या 'स्कोर कार्ड देखें' वाले टैब पर क्लिक करें.
- अब अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें और सबमिट करें.
- अब आपको NTA जेईई मेन परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- परिणाम पीडीएफ डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकालें.
यह भी पढ़ें- 90 हजार रुपये में करें MBBS, डॉक्टर बनने का सपना होगा साकार, जानें कितनी हैं सीटें?