ETV Bharat / bharat

मणिपुर का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? ये हैं पद के लिए 5 सबसे बड़े दावेदार - MANIPUR CHIEF MINISTER

पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में हिंसा की चपेट में आने के दो साल बाद बीरेन सिंह ने मणिपुर के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.

BIren Singh
बीरेन सिंह (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 11, 2025, 5:13 PM IST

गुवाहाटी: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के रविवार को अप्रत्याशित इस्तीफे ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, जिनमें सबसे अहम सवाल यह है कि हिंसा से प्रभावित राज्य के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर उनकी जगह कौन लेगा? ऐसे में मणिपुर में अगले मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस अभी भी जारी है.

फिलहाल राज्य का अगला सीएम कौन होगा. इसको लेकर भगवा पार्टी ने अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन पार्टी निश्चित रूप से ऐसे उम्मीदवार की तलाश कर रही है, जिसकी राज्य के समुदायों, खासकर मैतेई, कुकी, नागा, हमार आदि के बीच व्यापक स्वीकार्यता हो.

बीरेन सिंह की जगह लेने के लिए भाजपा की पसंद पर बढ़ती अटकलों के बीच, पांच संभावित उम्मीदवार सामने आए हैं. इस बीच बीजेपी के मणिपुर प्रभारी संबित पात्रा ने इन पांचो से सोमवार को मुलाकात की. इनमें मणिपुर विधानसभा के अध्यक्ष सत्यव्रत सिंह, विधायक राधेश्याम सिंह, मंत्री वाई खेमचंद सिंह, विश्वजीत सिंह और बसंत कुमार सिंह शामिल हैं

हालांकि, इस मुलाकात पर पात्रा ने कहा, "हम इस बारे में बात कर रहे हैं कि मणिपुर में शांति कैसे वापस लाई जाए. नए नेता पर फैसला पार्टी हाईकमान द्वारा लिया जाएगा. मैं यहां शांति वापस लाने के बारे में चर्चा करने आया हूं."

THOKCHOM SATYABRATA SINGH
थोकचोम सत्यब्रत सिंह (X@thsatyasingh)

थोकचोम सत्यब्रत सिंह
थोकचोम सत्यब्रत सिंह 2017 और 2022 में मणिपुर विधान सभा चुनाव में याइसकुल निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए और वर्तमान में मणिपुर विधान सभा के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं. वे मणिपुर के उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण, कानून और विधायी मामले, श्रम और रोजगार के लिए राज्य कैबिनेट मंत्री थे.

BASANTA KUMAR SINGH
बसंत कुमार सिंह (X@thbasantasingh)

बसंत कुमार सिंह
बसंत मणिपुर के बिष्णुपुर जिले के नम्बोल विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक रह चुके हैं. उन्होंने 2022 मणिपुर विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर जीत हासिल की. ​​वे एन बीरेन सिंह मंत्रालय में शिक्षा मंत्री हैं.

राधेश्याम सिंह
राधेश्याम 2017 के मणिपुर विधान सभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर हीरोक से मणिपुर विधान सभा के लिए चुने गए थे. वे एन बीरेन सिंह की कैबिनेट में शिक्षा, श्रम और रोजगार मंत्री थे. वे 2022 में भाजपा के टिकट से मणिपुर विधान सभा के लिए लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए और बाद में मणिपुर के मुख्यमंत्री के सलाहकार बन गए.

RADHESHYAM SINGH
राधेश्याम सिंह (X@Th_Radheshyam)

राधेश्याम मणिपुर के रिटायर आईपीएस अधिकारी भी हैं. उन्हें 2006 में वीरता के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक मिला. वे 2013 में सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक के प्राप्तकर्ता भी हैं. राधेश्याम ने 2000 में बोस्निया और हर्जेगोविना में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना में मानवाधिकार के क्षेत्रीय प्रमुख के रूप में संयुक्त राष्ट्र में सेवा की. उन्होंने 1996-2000 के दौरान मणिपुर के राज्यपाल के एडीसी के रूप में कार्य किया.

YUMNAM KHEMCHAND SINGH
युमनाम खेमचंद सिंह (X@YKhemchandSingh)

युमनाम खेमचंद सिंह
खेमचंद 2017 से 2022 तक मणिपुर विधानसभा के अध्यक्ष रहे. वर्तमान में बीरेन सिंह मंत्रालय में नगर प्रशासन आवास विकास (MAHUD) और शिक्षा विभाग के कैबिनेट मंत्री हैं.

BISWAJIT SINGH
बिस्वजीत सिंह (x@BiswajitThongam)

बिस्वजीत सिंह
वर्तमान में बिस्वजीत सिंह पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन और बिजली, कृषि, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री हैं. वे 2012 में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में चुने गए थे, लेकिन 2015 में उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफा देने के बाद उन्होंने भाजपा उम्मीदवार के रूप में उपचुनाव लड़ा और जीत दर्ज की.

यह भी पढ़ें- इंवेस्ट कर्नाटक शिखर सम्मेलन में खड़गे और राहुल नहीं हो पाएंगे शामिल: जयराम रमेश

गुवाहाटी: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के रविवार को अप्रत्याशित इस्तीफे ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, जिनमें सबसे अहम सवाल यह है कि हिंसा से प्रभावित राज्य के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर उनकी जगह कौन लेगा? ऐसे में मणिपुर में अगले मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस अभी भी जारी है.

फिलहाल राज्य का अगला सीएम कौन होगा. इसको लेकर भगवा पार्टी ने अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन पार्टी निश्चित रूप से ऐसे उम्मीदवार की तलाश कर रही है, जिसकी राज्य के समुदायों, खासकर मैतेई, कुकी, नागा, हमार आदि के बीच व्यापक स्वीकार्यता हो.

बीरेन सिंह की जगह लेने के लिए भाजपा की पसंद पर बढ़ती अटकलों के बीच, पांच संभावित उम्मीदवार सामने आए हैं. इस बीच बीजेपी के मणिपुर प्रभारी संबित पात्रा ने इन पांचो से सोमवार को मुलाकात की. इनमें मणिपुर विधानसभा के अध्यक्ष सत्यव्रत सिंह, विधायक राधेश्याम सिंह, मंत्री वाई खेमचंद सिंह, विश्वजीत सिंह और बसंत कुमार सिंह शामिल हैं

हालांकि, इस मुलाकात पर पात्रा ने कहा, "हम इस बारे में बात कर रहे हैं कि मणिपुर में शांति कैसे वापस लाई जाए. नए नेता पर फैसला पार्टी हाईकमान द्वारा लिया जाएगा. मैं यहां शांति वापस लाने के बारे में चर्चा करने आया हूं."

THOKCHOM SATYABRATA SINGH
थोकचोम सत्यब्रत सिंह (X@thsatyasingh)

थोकचोम सत्यब्रत सिंह
थोकचोम सत्यब्रत सिंह 2017 और 2022 में मणिपुर विधान सभा चुनाव में याइसकुल निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए और वर्तमान में मणिपुर विधान सभा के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं. वे मणिपुर के उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण, कानून और विधायी मामले, श्रम और रोजगार के लिए राज्य कैबिनेट मंत्री थे.

BASANTA KUMAR SINGH
बसंत कुमार सिंह (X@thbasantasingh)

बसंत कुमार सिंह
बसंत मणिपुर के बिष्णुपुर जिले के नम्बोल विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक रह चुके हैं. उन्होंने 2022 मणिपुर विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर जीत हासिल की. ​​वे एन बीरेन सिंह मंत्रालय में शिक्षा मंत्री हैं.

राधेश्याम सिंह
राधेश्याम 2017 के मणिपुर विधान सभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर हीरोक से मणिपुर विधान सभा के लिए चुने गए थे. वे एन बीरेन सिंह की कैबिनेट में शिक्षा, श्रम और रोजगार मंत्री थे. वे 2022 में भाजपा के टिकट से मणिपुर विधान सभा के लिए लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए और बाद में मणिपुर के मुख्यमंत्री के सलाहकार बन गए.

RADHESHYAM SINGH
राधेश्याम सिंह (X@Th_Radheshyam)

राधेश्याम मणिपुर के रिटायर आईपीएस अधिकारी भी हैं. उन्हें 2006 में वीरता के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक मिला. वे 2013 में सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक के प्राप्तकर्ता भी हैं. राधेश्याम ने 2000 में बोस्निया और हर्जेगोविना में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना में मानवाधिकार के क्षेत्रीय प्रमुख के रूप में संयुक्त राष्ट्र में सेवा की. उन्होंने 1996-2000 के दौरान मणिपुर के राज्यपाल के एडीसी के रूप में कार्य किया.

YUMNAM KHEMCHAND SINGH
युमनाम खेमचंद सिंह (X@YKhemchandSingh)

युमनाम खेमचंद सिंह
खेमचंद 2017 से 2022 तक मणिपुर विधानसभा के अध्यक्ष रहे. वर्तमान में बीरेन सिंह मंत्रालय में नगर प्रशासन आवास विकास (MAHUD) और शिक्षा विभाग के कैबिनेट मंत्री हैं.

BISWAJIT SINGH
बिस्वजीत सिंह (x@BiswajitThongam)

बिस्वजीत सिंह
वर्तमान में बिस्वजीत सिंह पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन और बिजली, कृषि, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री हैं. वे 2012 में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में चुने गए थे, लेकिन 2015 में उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफा देने के बाद उन्होंने भाजपा उम्मीदवार के रूप में उपचुनाव लड़ा और जीत दर्ज की.

यह भी पढ़ें- इंवेस्ट कर्नाटक शिखर सम्मेलन में खड़गे और राहुल नहीं हो पाएंगे शामिल: जयराम रमेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.