ETV Bharat / bharat

आईसीजी एएलएच ध्रुव के फिर से उड़ान भरने पर बड़ा अपडेट, पोरबंदर हादसे के बाद परिचालन पर है रोक - DHRUV CRASHES IN GUJARAT

गुजरात में आईसीजी एएलएच ध्रुव के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद इसके परिचालन पर रोक लगा दी थी. अब इस पर बड़ी खबर आ रही है.

Aero India 2025 in Bengaluru.
बेंगलुरु के येलहंका एयर फोर्स स्टेशन पर एयरो इंडिया 2025 के दौरान प्रदर्शनी केंद्र पर आगंतुक. (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 11, 2025, 5:34 PM IST

बेंगलुरु: गुजरात के पोरबंदर हवाई अड्डे पर 5 जनवरी को भारतीय तटरक्षक बल का एएलएच ध्रुव एमके III दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हादसे में चालक दल के तीन सदस्यों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद एचएएल ने एएलएच ध्रुव बेड़े के परिचालन पर रोक लगा दी थी. इस वजह से बेंगलुरु में चल रहे एयरो इंडिया में मंगलवार को एएलएच ध्रुव का प्रदर्शन नहीं किया गया था. दर्शकों को निराशा हुई थी. एचएएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने इस पर बड़ा अपडेट दिया है.

एचएएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. डी. के. सुनील ने मंगलवार को बेंगलुरु में एयरो इंडिया 2025 स्थल पर आयोजित पारंपरिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दुर्घटना हेलीकॉप्टर की स्वैश प्लेट में फ्रैक्चर के कारण हुई थी. लेकिन फिर भी जांच दल विस्तृत जांच कर रहा है. उम्मीद है कि यह तीन सप्ताह में अपनी रिपोर्ट सौंप देगा.इसके बाद हम एएलएच के संचालन को फिर से शुरू करने पर फैसला करेंगे."

Aero India 2025 in Bengaluru.
बेंगलुरु के येलहंका एयर फोर्स स्टेशन पर एयरो इंडिया 2025 के दौरान प्रदर्शनी केंद्र पर आगंतुक. (IANS)

28 हादसे का गवाहः भारतीय सेना के सभी विंग द्वारा संचालित और पश्चिमी बहुउपयोगी हेलीकॉप्टरों के लिए कम लागत वाले विकल्प के रूप में पेश किए जाने वाले एएलएच ध्रुव ने 25 साल पहले अपनी सेवा में शामिल होने के बाद से 28 दुर्घटनाएं देखी हैं. इनमें से एक तिहाई लगभग 13 दुर्घटनाएं तकनीकी कारणों से हुईं. जबकि, एक तिहाई मानवीय भूलों के कारण और शेष अज्ञात कारणों से हुईं.

Aero India 2025 in Bengaluru.
बेंगलुरु के येलहंका एयर फोर्स स्टेशन पर एयरो इंडिया 2025 के दौरान उन्नत वर्चुअल रियलिटी पर अपने हाथ आजमाते लोग. (IANS)

डिजाइन में खामी नहींः बार-बार दुर्घटनाओं के कारण स्वदेशी रूप से विकसित इस हेलिकॉप्टर की सुरक्षा और प्रभावकारिता पर उठ रहे सवालों पर सीएमडी ने कहा कि हेलिकॉप्टर के डिजाइन में कोई खामी नहीं है. प्रशिक्षण और रखरखाव काफी हद तक इसके कारण हो सकते हैं. उन्होंने कहा, "हम भारतीय तटरक्षकों के साथ मिलकर उनके रखरखाव के तौर-तरीकों को जानने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि पता लगाया जा सके कि क्या कोई बदलाव किया जाना है."

Aero India 2025 in Bengaluru.
बेंगलुरु के येलहंका एयर फोर्स स्टेशन पर एयरो इंडिया 2025 के दौरान प्रदर्शनी केंद्र पर आगंतुक. (IANS)

इसे भी पढ़ेंः बेंगलुरु में एयरो इंडिया 2025 आज से शुरु, पांचवी पीढ़ी का रूसी एसयू-67 होगा मुख्य आकर्षण

बेंगलुरु: गुजरात के पोरबंदर हवाई अड्डे पर 5 जनवरी को भारतीय तटरक्षक बल का एएलएच ध्रुव एमके III दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हादसे में चालक दल के तीन सदस्यों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद एचएएल ने एएलएच ध्रुव बेड़े के परिचालन पर रोक लगा दी थी. इस वजह से बेंगलुरु में चल रहे एयरो इंडिया में मंगलवार को एएलएच ध्रुव का प्रदर्शन नहीं किया गया था. दर्शकों को निराशा हुई थी. एचएएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने इस पर बड़ा अपडेट दिया है.

एचएएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. डी. के. सुनील ने मंगलवार को बेंगलुरु में एयरो इंडिया 2025 स्थल पर आयोजित पारंपरिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दुर्घटना हेलीकॉप्टर की स्वैश प्लेट में फ्रैक्चर के कारण हुई थी. लेकिन फिर भी जांच दल विस्तृत जांच कर रहा है. उम्मीद है कि यह तीन सप्ताह में अपनी रिपोर्ट सौंप देगा.इसके बाद हम एएलएच के संचालन को फिर से शुरू करने पर फैसला करेंगे."

Aero India 2025 in Bengaluru.
बेंगलुरु के येलहंका एयर फोर्स स्टेशन पर एयरो इंडिया 2025 के दौरान प्रदर्शनी केंद्र पर आगंतुक. (IANS)

28 हादसे का गवाहः भारतीय सेना के सभी विंग द्वारा संचालित और पश्चिमी बहुउपयोगी हेलीकॉप्टरों के लिए कम लागत वाले विकल्प के रूप में पेश किए जाने वाले एएलएच ध्रुव ने 25 साल पहले अपनी सेवा में शामिल होने के बाद से 28 दुर्घटनाएं देखी हैं. इनमें से एक तिहाई लगभग 13 दुर्घटनाएं तकनीकी कारणों से हुईं. जबकि, एक तिहाई मानवीय भूलों के कारण और शेष अज्ञात कारणों से हुईं.

Aero India 2025 in Bengaluru.
बेंगलुरु के येलहंका एयर फोर्स स्टेशन पर एयरो इंडिया 2025 के दौरान उन्नत वर्चुअल रियलिटी पर अपने हाथ आजमाते लोग. (IANS)

डिजाइन में खामी नहींः बार-बार दुर्घटनाओं के कारण स्वदेशी रूप से विकसित इस हेलिकॉप्टर की सुरक्षा और प्रभावकारिता पर उठ रहे सवालों पर सीएमडी ने कहा कि हेलिकॉप्टर के डिजाइन में कोई खामी नहीं है. प्रशिक्षण और रखरखाव काफी हद तक इसके कारण हो सकते हैं. उन्होंने कहा, "हम भारतीय तटरक्षकों के साथ मिलकर उनके रखरखाव के तौर-तरीकों को जानने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि पता लगाया जा सके कि क्या कोई बदलाव किया जाना है."

Aero India 2025 in Bengaluru.
बेंगलुरु के येलहंका एयर फोर्स स्टेशन पर एयरो इंडिया 2025 के दौरान प्रदर्शनी केंद्र पर आगंतुक. (IANS)

इसे भी पढ़ेंः बेंगलुरु में एयरो इंडिया 2025 आज से शुरु, पांचवी पीढ़ी का रूसी एसयू-67 होगा मुख्य आकर्षण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.