हैदराबाद में महाकवि विद्यापति स्मृति कार्यक्रम, दरभंगा के बीजेपी एमएलए ने की शिरकत - MAHAKAVI VIDYAPATI
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : 4 hours ago
हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में रविवार को महाकवि विद्यापति स्मृति संध्या का आयोजन धूमधाम से किया गया. हैदराबाद में रहनेवाले मिथिला समाज के लोग बड़ी संख्या में इसमें शामिल हुए और संस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया. दरभंगा से बीजेपी के विधायक संजय सरावगी, हैदराबाद-उप्पल के पूर्व विधायक एमवीएस प्रभाकर, आंध्रप्रदेश के पूर्व पुलिस प्रमुख रामप्रवेश ठाकुर कार्यक्रम शामिल हुए और मिथिला की महान संस्कृति का बखान किया. इस मौके पर प्रसिद्ध मैथिल गायक अरविंद सिंह और वर्षा झा ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को झूमने को मजबूर कर दिया. इस मौके पर बीजेपी के दरभंगा MLA संजय सरावगी ने आकाशवाणी दरभंगा से मैथिल प्रसारण बंद होने के सवाल पर कहा कि ''मोदी सरकार मिथिला के विकास के लिए काम करती रही है और आगे भी करती रहेगी.''