Watch Video: सावन के मौके पर भागलपुर में मची भगदड़, गंगा घाट पर डूबने से बचे कई लोग - Stampede In Bhagalpur
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 13, 2024, 1:24 PM IST
|Updated : Aug 13, 2024, 2:38 PM IST
भागलपुर: बिहार में जहानाबाद के बाद भागलपुर में श्रद्धालुओं के बीच भगदड़ की घटना हुई. सावन के मौके पर एसएम कॉलेज के गंगा घाट जल लेने पहुंचे श्रद्धालु नदी में गिर गए. चौथी सोमवारी के दिन ये हादसा हुआ. दरअसल एसएम कॉलेज घाट पर श्रद्धालु गंगा नदी से जल ले रहे थे, उसी दौरान भीड़ ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और गहरे पानी में पहुंच गए. बैरिकेडिंग तोड़ने की वजह से 50 से अधिक महिलाएं और बच्चे पानी में डूबने लगे. इसे देख मौके पर मौजूद लोगों के बीच भगदड़ मच गई. श्रद्धालुओं के बीच भगदड़ को देखते हुए वहां तैनात एसडीआरएफ की टीम और आपदा मित्र के एक दर्जन से ज्यादा कर्मियों ने तुरंत नदी में छलांग लगा दी. काफी मशक्कत के बाद डूब रहे श्रद्धालुओं को बचा लिया गया. बता दें कि इस भगदड़ में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. एसडीआरएफ की टीम और आपदा मित्र ने मिलकर लगभग 50 से ज्यादा लोगों को बचाया है. वहीं आपदा मित्र अमित कुमार ने बताया कि भीड़ के अचानक से बेकाबू हो जाने की वजह से जल लेने आए लगभग 50 की संख्या में महिलाएं समेत बच्चे गहरे पानी में गिर गए थे.
ये भी पढ़ें-
बिहार के सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में भगदड़, किसकी लापरवाही से गई 7 लोगों की जान? - Jehanabad Stampede
आखिर क्यों मचती है भगदड़ और कैसे मरते हैं लोग?.. जानें वैज्ञानिक कारण - Jehanabad Stampede