ETV Bharat / entertainment

'गेम चेंजर' का बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते मे खेल खत्म!, फिर गिरी कमाई, 7वें दिन हुआ इतना कलेक्शन - GAME CHANGER BOX OFFICE

'गेम चेंजर' का बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते में गेम बज गया है. फिल्म की कमाई गिरती ही जा रही है.

Game Changer Box Office  Week 1 Collection
'गेम चेंजर' बॉक्स ऑफिस (Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 17, 2025, 11:40 AM IST

हैदराबाद: राम चरण स्टारर पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा फिल्म गेम चेंजर ने बॉक्स ऑफिस पर अपना एक हफ्ता पूरा कर लिया है. गेम चेंजर की कमाई पहले ही दिन से गिरती जा रही है. गेम चेंजर ने हालांकि भारत में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, लेकिन फिल्म को लेकर उम्मीदें बड़ी थीं. गौरतलब है कि गेमचेंजर ने 400 से 450 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनी है और ऐसे में फिल्म के लिए घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इतना कमाना बेहद मुश्किल दिख रहा है. आइए जानते हैं गेम चेंजर का पहले वीक का कुल कलेक्शन और सातवें दिन की कमाई के बारे में.

गेम चेंजर की 7वें दिन की कमाई ?

शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म गेम चेंजर की कहानी और एक्शन दोनों ही बढ़िया है, लेकिन फिल्म में नयापन कुछ भी नजर नहीं आती है. शंकर की पिछली फिल्में हिंदुस्तानी और नायक की कहानी गेम चेंजर में भी नजर आती है. फिल्म की कहानी इस बार पॉलिटिकल पार्टी और इलेक्शन वोटिंग मशीन में गड़बड़ी व उसकी लूट को लेकर हैं. फिल्म में राम चरण ने एक आईपीएस से आईएएस बने राम नंदन का किरदार निभाया है. फिल्म ने भारत में 51 करोड़ रुपये से खाता खोला था और अब सातवें दिन फिल्म ने 7वें दिन भारत में 4.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. सैकनिल्क की मानें तो फिल्म ने छठे दिन 7 करोड़ रुपये कमाए था और फिल्म का भारत में कुल कलेक्शन 117.90 करोड़ रुपये हो गया है.

सैकनिल्क के अनुसार

दिनभारत में नेट कलेक्शनवद्धि और गिरावट
पहला दिन51 करोड़ रुपये
दूसरा दिन 21.6 करोड़ रुपये-57.65 %
तीसरा दिन 21.6 करोड़ रुपये-26.39%
चौथा दिन 7.65 करोड़ रुपये-51.89%
पांचवां दिन 10.19 करोड़ रुपये30.72 %
छठा दिन7 करोड़ रुपये-30.00%
सातवां दिन4.75 करोड़ रुपये (अनुमानित)-35.14%
कुल 117.90 करोड़ रुपये

बता दें, राम चरण की इस फिल्म में एस जे सूर्या विलेन के रोल में हैं. फिल्म में राम चरण को दो रोल (बाप-बेटे) में देखा जा रहा है. फिल्म में राम चरण के अपोजिट एक्ट्रेस कियारा आडवाणी हैं. फिल्म की कहानी को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए इसमें थोड़ा मस्ती मजाक और रोमांस भी डाला है.

इमरजेंसी और आजाद हुई रिलीज

वहीं, इस हफ्ते हिंदी बॉक्स ऑफिस पर गेम चेंजर के लिए कमाना मुश्किल हो सकता है कि क्योंकि इस हफ्ते थिएटर में कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म इमरजेंसी रिलीज हो चुकी है और दूसरी तरफ रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भतीजे अमान देवगन की फिल्म आजाद रिलीज हुई है.

ये भी पढे़ं :

100 करोड़ क्लब के करीब 'गेम चेंजर', जानें मंडे टेस्ट में राम चरण की पोंगल एंटरटेनर ने कितनी की कमाई - GAME CHANGER COLLECTION DAY 4

'गेम चेंजर' के मेकर्स ने 45 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई साइबर क्राइम की शिकायत, फिल्म की रिलीज से पहले मिली थी धमकी - GAME CHANGER TEAM RECEIVED THREATS

मकर संक्रांति पर 'गेम चेंजर' ने किया खेल, भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार, कमाई में आया इतना उछाल - GAME CHANGER BOX OFFICE COLLECTION

हैदराबाद: राम चरण स्टारर पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा फिल्म गेम चेंजर ने बॉक्स ऑफिस पर अपना एक हफ्ता पूरा कर लिया है. गेम चेंजर की कमाई पहले ही दिन से गिरती जा रही है. गेम चेंजर ने हालांकि भारत में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, लेकिन फिल्म को लेकर उम्मीदें बड़ी थीं. गौरतलब है कि गेमचेंजर ने 400 से 450 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनी है और ऐसे में फिल्म के लिए घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इतना कमाना बेहद मुश्किल दिख रहा है. आइए जानते हैं गेम चेंजर का पहले वीक का कुल कलेक्शन और सातवें दिन की कमाई के बारे में.

गेम चेंजर की 7वें दिन की कमाई ?

शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म गेम चेंजर की कहानी और एक्शन दोनों ही बढ़िया है, लेकिन फिल्म में नयापन कुछ भी नजर नहीं आती है. शंकर की पिछली फिल्में हिंदुस्तानी और नायक की कहानी गेम चेंजर में भी नजर आती है. फिल्म की कहानी इस बार पॉलिटिकल पार्टी और इलेक्शन वोटिंग मशीन में गड़बड़ी व उसकी लूट को लेकर हैं. फिल्म में राम चरण ने एक आईपीएस से आईएएस बने राम नंदन का किरदार निभाया है. फिल्म ने भारत में 51 करोड़ रुपये से खाता खोला था और अब सातवें दिन फिल्म ने 7वें दिन भारत में 4.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. सैकनिल्क की मानें तो फिल्म ने छठे दिन 7 करोड़ रुपये कमाए था और फिल्म का भारत में कुल कलेक्शन 117.90 करोड़ रुपये हो गया है.

सैकनिल्क के अनुसार

दिनभारत में नेट कलेक्शनवद्धि और गिरावट
पहला दिन51 करोड़ रुपये
दूसरा दिन 21.6 करोड़ रुपये-57.65 %
तीसरा दिन 21.6 करोड़ रुपये-26.39%
चौथा दिन 7.65 करोड़ रुपये-51.89%
पांचवां दिन 10.19 करोड़ रुपये30.72 %
छठा दिन7 करोड़ रुपये-30.00%
सातवां दिन4.75 करोड़ रुपये (अनुमानित)-35.14%
कुल 117.90 करोड़ रुपये

बता दें, राम चरण की इस फिल्म में एस जे सूर्या विलेन के रोल में हैं. फिल्म में राम चरण को दो रोल (बाप-बेटे) में देखा जा रहा है. फिल्म में राम चरण के अपोजिट एक्ट्रेस कियारा आडवाणी हैं. फिल्म की कहानी को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए इसमें थोड़ा मस्ती मजाक और रोमांस भी डाला है.

इमरजेंसी और आजाद हुई रिलीज

वहीं, इस हफ्ते हिंदी बॉक्स ऑफिस पर गेम चेंजर के लिए कमाना मुश्किल हो सकता है कि क्योंकि इस हफ्ते थिएटर में कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म इमरजेंसी रिलीज हो चुकी है और दूसरी तरफ रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भतीजे अमान देवगन की फिल्म आजाद रिलीज हुई है.

ये भी पढे़ं :

100 करोड़ क्लब के करीब 'गेम चेंजर', जानें मंडे टेस्ट में राम चरण की पोंगल एंटरटेनर ने कितनी की कमाई - GAME CHANGER COLLECTION DAY 4

'गेम चेंजर' के मेकर्स ने 45 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई साइबर क्राइम की शिकायत, फिल्म की रिलीज से पहले मिली थी धमकी - GAME CHANGER TEAM RECEIVED THREATS

मकर संक्रांति पर 'गेम चेंजर' ने किया खेल, भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार, कमाई में आया इतना उछाल - GAME CHANGER BOX OFFICE COLLECTION

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.