मुंबई: सैफ अली खान को फिल्म इंडस्ट्री में नवाब कहा जाता है इतना ही नहीं सैफ एक रॉयल पटौदी पैलेस के मालिक भी हैं. जहां वे अपने परिवार के साथ अक्सर छुट्टियां मनाने भी जाते हैं. करीना कपूर ने कई बार पटौदी पैलेस से अपने वेकेशन की झलक दिखाई है. लेकिन क्या आपको पता है इस पटौदी पैलेस में कई बॉलीवुड फिल्में भी रिलीज हो चुकी हैं. तो आइए जानते हैं सैफ के रॉयल पैलेस में कौन-कौन सी फिल्में शूट हो चुकी हैं.
वीर जारा
शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की वीर जारा में प्रीति का जो आलिशान घर दिखाया गया है वो पटौदी पैलेस ही है. फिल्म 2004 में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों ने खूब प्यार भी दिया है. आज भी लव स्टोरीज की बात की जाती है तो फिल्मों में वीर जारा टॉप फिल्मों में से एक मानी जाती है.
मंगल पांडे
भारत के 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाने वाले मंगल पांडे के योगदान पर आधारित फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग पटौदी पैलेस में की गई थी. फिल्म में आमिर खान ने मंगल पांडे का किरदार निभाया था वहीं इसमें रानी मुखर्जी और अमीषा पटेल भी थीं. फिल्म 2005 में रिलीज हुई.
रंग दे बसंती
2006 में रिलीज हुई आमिर खान, शरमन जोशी, आर माधवन, सोहा अली खान की रंग दे बसंती के कई बेहतरीन सीन सैफ के आलीशान पैलेस में शूट हुए हैं.
गांधी: माई फादर
अक्षय खन्ना स्टारर गांधी:माय फादर को क्रिटीक्स की खूब सराहना मिली इसे भी पटौदी पैलेस में शूट किया गया था. 2007 में रिलीज हुई फिल्म में अक्षय खन्ना के साथ शैफाली शाह, दर्शन जरीवाला, भूमिका चावला जैसे कलाकार शामिल हैं.
मेरे ब्रदर की दुल्हन
साल 2011 में रिलीज हुई इमरान खान और कैटरीना कैफ की मेरे ब्रदर की दुल्हन को अली अब्बास जफर ने लिखा और निर्देशित किया था. इस फिल्म की शूटिंग सैफ अली खान के रॉयल पैलेस में की गई थीं.
एनिमल
रणबीर कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी की फिल्म एनिमल के कुछ सीन्स सैफ अली खान के पटौदी पैलेस में शूट किए गए थे. एनिमल में रणबीर कपूर के पुश्तैनी घर के रूप में पैलेस को दिखाया गया है. फिल्म के एक सीक्वेंस में रणबीर को खून से लथपथ, बाजुएं फैलाए दिखाया गया है वो इसी में शूट हुआ था. फिल्म 2023 में रिलीज हुई.
तांडव
बॉलीवुड फिल्मों के साथ ही पैलेस में वेब सीरीज तांडव और हॉलीवुड फिल्म ईट प्रे लव का भी कुछ हिस्सा शूट किया गया है. तांडव में सैफ अली खान ने ही लीड रोल प्ले किया है.
पटौदी पैलेस को इब्राहिम कोठी के नाम से भी जाना जाता है. यह महल पटौदी परिवार के अंतिम शासक नवाब इफ्तिखार अली खान से उनके बेटे मंसूर अली खान पटौदी को मिला था. अब यह महल उनके बेटे सैफ अली खान के पास है.