ETV Bharat / state

दिल्ली में भाजपा विधायक दल की बैठक आज, जानिए क्या है एजेंडा ? - DELHI ASSEMBLY SESSION 2025

दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र 24 से 27 फरवरी तक चलेगा, सत्र को लेकर सीएम रेखा गुप्ता के साथ बीजेपी विधायकों की बैठक होगी.

दिल्ली में भाजपा विधायक दल की बैठक
दिल्ली में भाजपा विधायक दल की बैठक (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 22, 2025, 10:44 PM IST

Updated : Feb 23, 2025, 7:22 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में रविवार को भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित होने वाली इस बैठक में विधायकों के साथ सदन की कार्यवाही को लेकर चर्चा की जाएगी. इस बैठक में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत मंत्री और विधायक मौजूद रहेंगे. मिली जानकारी के अनुसार, विधानसभा सत्र के लिए भाजपा अपने विधायकों को दिशा निर्देश देते हुए मार्गदर्शन करना चाहती है, जिससे कि पहली बार चुनकर आए विधायकों को विधानसभा के कुछ नियमों के बारे में जानकारी दी जा सके. पहले सत्र में उन्हें किस तरह से पेश आना है, विपक्ष का किस तरह से सामना करना है, इसके लिए भी भाजपा विधायकों को प्रशिक्षित किया जाएगा.

भाजपा प्रदेश कार्यालय के अनुसार, रविवार को दोपहर करीब 1:30 बजे दिल्ली की मुख्यमंत्री एवं भाजपा विधायक दल की नेता रेखा गुप्ता विधायक दल की बैठक में शामिल होंगी. इस बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी उपस्थित रहेंगे. दरअसल, नियमानुसार यह बैठक दिल्ली सचिवालय में ही होनी चाहिए थी. लेकिन, अभी तक मुख्यमंत्री को इसके लिए कोई कमरा आवंटित न होने के चलते यह बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय में की जाएगी. भाजपा प्रदेश कार्यालय पर भाजपा विधायक दल की यह अंतिम बैठक है. इसके बाद से विधायक दल की बैठक भी नियमानुसार सचिवालय में ही आयोजित होगी.

बता दें कि 24 फरवरी से 27 फरवरी तक चलने वाले आठवीं विधानसभा के पहले सत्र में परंपरा के अनुसार प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति होगी और प्रोटेम स्पीकर नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे. इससे पहले उपराज्यपाल द्वारा वरिष्ठ भाजपा विधायक अरविंदर सिंह लवली को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई जाएगी. सभी विधायकों के शपथ लेने के बाद विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. फिर विधानसभा उपाध्यक्ष का चुनाव होगा, जिसके बाद सरकार द्वारा आम आदमी पार्टी के कार्यकाल के दौरान लंबित कैग की रिपोर्ट भी विधानसभा में पेश की जा सकती हैं.

इससे पहले सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष का पहली बार एक दूसरे से आमना सामना होगा. ऐसे में उम्मीद है कि विपक्षी दल आम आदमी पार्टी सत्तारूढ़ भाजपा पर शुरुआत में हमलावर रुख अपना सकती है. जिस तरह से दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी भाजपा सरकार द्वारा चुनाव के दौरान किए गए वायदे के अनुसार पहली कैबिनेट मीटिंग में महिलाओं को 2500 रुपए महीना देने का प्रस्ताव पारित न करने के बाद लगातार हमलावर हैं, ऐसे में संभावना है कि आम आदमी पार्टी विधानसभा में भी पहले सत्र में इस मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री पर हमलावर हो सकती है.

ये भी पढ़ें:

  1. अरविंदर सिंह लवली होंगे दिल्ली विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर, 24 फरवरी से शुरू होगा सत्र
  2. 'AAP सरकार में हुए भ्रष्टाचार के काले चिट्ठे खुलेंगे', …सीएजी रिपोर्ट पर बोले विजेंद्र गुप्ता
  3. पहले विधानसभा सत्र में पेश होगी लंबित CAG की रिपोर्ट, AAP की बढ़ेगी मुश्किलें

नई दिल्ली: दिल्ली में रविवार को भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित होने वाली इस बैठक में विधायकों के साथ सदन की कार्यवाही को लेकर चर्चा की जाएगी. इस बैठक में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत मंत्री और विधायक मौजूद रहेंगे. मिली जानकारी के अनुसार, विधानसभा सत्र के लिए भाजपा अपने विधायकों को दिशा निर्देश देते हुए मार्गदर्शन करना चाहती है, जिससे कि पहली बार चुनकर आए विधायकों को विधानसभा के कुछ नियमों के बारे में जानकारी दी जा सके. पहले सत्र में उन्हें किस तरह से पेश आना है, विपक्ष का किस तरह से सामना करना है, इसके लिए भी भाजपा विधायकों को प्रशिक्षित किया जाएगा.

भाजपा प्रदेश कार्यालय के अनुसार, रविवार को दोपहर करीब 1:30 बजे दिल्ली की मुख्यमंत्री एवं भाजपा विधायक दल की नेता रेखा गुप्ता विधायक दल की बैठक में शामिल होंगी. इस बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी उपस्थित रहेंगे. दरअसल, नियमानुसार यह बैठक दिल्ली सचिवालय में ही होनी चाहिए थी. लेकिन, अभी तक मुख्यमंत्री को इसके लिए कोई कमरा आवंटित न होने के चलते यह बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय में की जाएगी. भाजपा प्रदेश कार्यालय पर भाजपा विधायक दल की यह अंतिम बैठक है. इसके बाद से विधायक दल की बैठक भी नियमानुसार सचिवालय में ही आयोजित होगी.

बता दें कि 24 फरवरी से 27 फरवरी तक चलने वाले आठवीं विधानसभा के पहले सत्र में परंपरा के अनुसार प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति होगी और प्रोटेम स्पीकर नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे. इससे पहले उपराज्यपाल द्वारा वरिष्ठ भाजपा विधायक अरविंदर सिंह लवली को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई जाएगी. सभी विधायकों के शपथ लेने के बाद विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. फिर विधानसभा उपाध्यक्ष का चुनाव होगा, जिसके बाद सरकार द्वारा आम आदमी पार्टी के कार्यकाल के दौरान लंबित कैग की रिपोर्ट भी विधानसभा में पेश की जा सकती हैं.

इससे पहले सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष का पहली बार एक दूसरे से आमना सामना होगा. ऐसे में उम्मीद है कि विपक्षी दल आम आदमी पार्टी सत्तारूढ़ भाजपा पर शुरुआत में हमलावर रुख अपना सकती है. जिस तरह से दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी भाजपा सरकार द्वारा चुनाव के दौरान किए गए वायदे के अनुसार पहली कैबिनेट मीटिंग में महिलाओं को 2500 रुपए महीना देने का प्रस्ताव पारित न करने के बाद लगातार हमलावर हैं, ऐसे में संभावना है कि आम आदमी पार्टी विधानसभा में भी पहले सत्र में इस मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री पर हमलावर हो सकती है.

ये भी पढ़ें:

  1. अरविंदर सिंह लवली होंगे दिल्ली विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर, 24 फरवरी से शुरू होगा सत्र
  2. 'AAP सरकार में हुए भ्रष्टाचार के काले चिट्ठे खुलेंगे', …सीएजी रिपोर्ट पर बोले विजेंद्र गुप्ता
  3. पहले विधानसभा सत्र में पेश होगी लंबित CAG की रिपोर्ट, AAP की बढ़ेगी मुश्किलें
Last Updated : Feb 23, 2025, 7:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.