नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में लगातार तेज गर्मी के बाद रविवार सुबह तापमान में थोड़ी गिरावट देखी गई. रविवार सुबह 8 बजे दिल्ली का तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 24-26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है, वहीं न्यूनतम तापमान 11-13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.
इससे पहले शनिवार को अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को हल्की धुंध देखी जा सकती है. साथ ही आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. हालांकि हालांकि बारिश होने की संभावना नहीं है. हवा की रफ्तार 10 से 12 किलोमीटर तक रह सकती है. वहीं 27 और 28 फरवरी को बारिश होने के आसार जताए गए हैं.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में सुबह रविवार सुबह औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 160 दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली के इलाकों की बात करें तो पूसा में 130, पंजाबी बाग में 134, नॉर्थ कैंपस डीयू में 127, मुंडका में 215, मंदिर मार्ग में 138, वजीरपुर में 157, आईजीआई एयरपोर्ट क्षेत्र में 98, अशोक विहार में 157, द्वारका सेक्टर 8 में 160, एनएसआईटी द्वारका में 150, रोहिणी में 174, आरके पुरम में 140, चांदनी चौक में 153, लोधी रोड में 104, आईटीओ में 126, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 130, बुराड़ी क्रॉसिंग में 108, सिरीफोर्ट में 172, श्री अरविंदो मार्ग में 102, सोनिया विहार में 93 और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक्यूआई 105 दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें-
बेंगलुरु में पेयजल का दुरुपयोग करने पर भरना होगा 5 हजार का जुर्माना, देखें वीडियो
जम्मू कश्मीर में हुई बर्फबारी और बारिश से मौसम हुआ सुहावना, लोगों को मिली राहत