कछार (असम): असम में कछार के बिहरा इलाके में चलती बराक-ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई. घटना से यात्रियों में हड़कंप मच गया. वहीं घटना को लेकर पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने कहा है कि ब्रेक बाइंडिंग की समस्या से वजह से ऐसा हुआ.
बताया जाता है कि स्लीपर कोच के पहिये में अचानक आग लग गई. हालांकि रेलवे पुलिस ने आग पर काबू पा लिया. हादसे में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ.
ट्रेन शिलांग से तिनसुकिया जा रही थी, तभी कछार में ट्रेन के पहियों में धुआं उठने लगा. इस बारे में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिलंजल किशोर शर्मा ने बताया कि ट्रेन 15641 के स्लीपर कोच के एक पहिये में ब्रेक बाइंडिंग के कारण धुआं उठने लगा. ब्रेक बाइंडिंग तब होती है जब ब्रेक पहियों को बहुत कसकर पकड़ लेते हैं, जिससे धुआं निकलता है.
इस समस्या का तुरंत समाधान किया गया और ट्रेन करीब 45 मिनट की देरी के बाद बिहरा स्टेशन से रवाना हुई. शर्मा ने कहा, "चिंता की कोई बात नहीं है." बता दें कि इससे पहले 22 जनवरी को लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस के कुछ यात्री चेन खींचने की घटना के बाद ट्रेन से कूद गए थे. इसके बाद महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बगल की पटरी पर कर्नाटक एक्सप्रेस ने उन्हें कुचल दिया था.
इस घटना में कुल 13 लोगों की मौत हो गई थी. घटना के बाद भारतीय रेलवे बोर्ड ने मृतकों के परिजनों को तत्काल सहायता के तौर पर 1,50,000 रुपए जारी किए थे. वहीं महाराष्ट्र सरकार ने भी प्रत्येक मृतक के परिजनों को 5,00,000 रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी. हाल ही में, शुक्रवार की रात ओडिशा के टिटिलागढ़ यार्ड में रायपुर जा रही एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए थे.
ये भी पढ़ें- होली से पहले रेलवे की सौगात, चलेंगी इतनी स्पेशल ट्रेंने, कुछ में बुकिंग शुरू