ETV Bharat / sports

IND vs PAK: बाबर आजम ने रचा इतिहास, इन 2 दिग्गज खिलाड़ियों के क्लब में मारी एंट्री - INDIA VS PAKISTAN

Champions Trophy 2025: Babar Azam ने भारत-पाकिस्तान के बीच दुबई में खेले जा रहे मैच में एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है.

Babar Azam
बाबर आजम (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 23, 2025, 5:30 PM IST

दुबई: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दांए हाथ के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने भारत के खिलाफ दुबई में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पांचवें मैच में एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है. भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पाकिस्तान के लिए बाबर आजम इमाम उल हक के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए आए.

बाबर आजम ने खास उपलब्धि की हासिल
इस मैच में बाबर आजम ने 26 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने 88.46 की औसत के साथ 5 चौके के साथ टीम के लिए 23 रन बनाए. उन्हें भारतीय तेज गेंदबाजी हार्दिक पांड्या ने विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन की राह दिखाई. बाबर ने पवेलियन जाने से पहले पाकिस्तान के लिए पहले विकेट के लिए इमाम के साथ मिलकर 8.2 ओवर में 41 रनों की साझेदारी भी की थी.

बाबर ने की अनवर और मियांदाद की बराबरी
इस मैच में बाबर आजम ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. बाबर आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में 1000 रन बनाने वाले पाकिस्तान के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सईद अनवर और जावेद मियांदाद के क्लब में एंट्री मार ली है. बाबर ने इस मैच के चौथे ओवर में यह मुकाम हासिल किया और आईसीसी इवेंट में अपने 1000 रन पूरे किए. उन्होंने यह मुकाम अपनी 24वीं पारी में पूरा किया है.

आईसीसी वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 पाकिस्तानी बल्लेबाज

  1. सईद अनवर : 25 पारियों में 1204 रन
  2. जावेद मियांदाद : 30 पारियों में 1083 रन
  3. बाबर आजम : 24 पारियों में 1005 रन
  4. मोहम्मद यूसुफ : 25 पारियों में 870 रन
  5. मिस्बाह-उल-हक : 19 पारियों में 865 रन

भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने मैच में 34 ओवर में 3 विकेट खोकर 150 का आंकड़ा पार कर लिया है. पाकिस्तान के लिए बाबर (23), इमाम (10) और मोहम्मद रिजवान (46) रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

ये खबर भी पढ़ें : वाह क्या थ्रो है! अक्षर से पंगा लेना इमाम को पड़ा भारी, पलक झपकते ही हवा में बिखेर दीं गिल्लियां, देखें वीडियो

दुबई: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दांए हाथ के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने भारत के खिलाफ दुबई में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पांचवें मैच में एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है. भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पाकिस्तान के लिए बाबर आजम इमाम उल हक के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए आए.

बाबर आजम ने खास उपलब्धि की हासिल
इस मैच में बाबर आजम ने 26 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने 88.46 की औसत के साथ 5 चौके के साथ टीम के लिए 23 रन बनाए. उन्हें भारतीय तेज गेंदबाजी हार्दिक पांड्या ने विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन की राह दिखाई. बाबर ने पवेलियन जाने से पहले पाकिस्तान के लिए पहले विकेट के लिए इमाम के साथ मिलकर 8.2 ओवर में 41 रनों की साझेदारी भी की थी.

बाबर ने की अनवर और मियांदाद की बराबरी
इस मैच में बाबर आजम ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. बाबर आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में 1000 रन बनाने वाले पाकिस्तान के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सईद अनवर और जावेद मियांदाद के क्लब में एंट्री मार ली है. बाबर ने इस मैच के चौथे ओवर में यह मुकाम हासिल किया और आईसीसी इवेंट में अपने 1000 रन पूरे किए. उन्होंने यह मुकाम अपनी 24वीं पारी में पूरा किया है.

आईसीसी वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 पाकिस्तानी बल्लेबाज

  1. सईद अनवर : 25 पारियों में 1204 रन
  2. जावेद मियांदाद : 30 पारियों में 1083 रन
  3. बाबर आजम : 24 पारियों में 1005 रन
  4. मोहम्मद यूसुफ : 25 पारियों में 870 रन
  5. मिस्बाह-उल-हक : 19 पारियों में 865 रन

भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने मैच में 34 ओवर में 3 विकेट खोकर 150 का आंकड़ा पार कर लिया है. पाकिस्तान के लिए बाबर (23), इमाम (10) और मोहम्मद रिजवान (46) रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

ये खबर भी पढ़ें : वाह क्या थ्रो है! अक्षर से पंगा लेना इमाम को पड़ा भारी, पलक झपकते ही हवा में बिखेर दीं गिल्लियां, देखें वीडियो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.