मुंबई: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML 2025) का पहला मैच इंडिया मास्टर्स ने श्रीलंका मास्टर्स के बीच नवी मुंबई में खेला गया. जिस मैच में यूसुफ पठान के धमाकों और बिन्नी के शानदार प्रदर्शन की वजह से इंडिया मास्टर्सने 4 विकेट खोकर 222 रन बनाने में कामयाब रहे.
IML में यूसुफ पठान और सटअर्ट बिन्नी का तूफान
डेथ ओवरों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए यूसुफ पठान ने 22 गोंदों में नाबाद 56 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 6 छक्के शामिल थे. जबकि स्टुअर्ट बिन्नी ने 31 गोंदों पर 3 चौके और 7 छक्को की मदद से 68 रन बनाए.
👌 start to the #IMLT20 😍
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) February 22, 2025
2️⃣2️⃣3️⃣🎯
Catch all the action LIVE, only on @JioHotstar, @Colors_Cineplex & @CCSuperhits 📲 📺#IMLT20 #TheBaapsOfCricket #IMLonJioHotstar #IMLonCineplex pic.twitter.com/fkqaH7hONv
सचिन और युवराज ने कितने रन बनाए
श्रीलंका मास्टर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इंडिया मास्टर्स की ओर से सचिन तेंदुलकर और अंबती रायुडू ने पारी की शुरूआत की. लेकिन भारत का पहला विकेट 1.3 ओवर में ही गिर गया जब राइडू केवल 5 रन बना कर आउट हो गए.
दूसरा विकेट सचिन के रूप में 26 के टोटल स्कोर पर गिरा. सचिन ने 8 गोदों पर 2 चौके की मदद से 10 रन ही बना सके. यूवराज ने 22 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के के साथ 31 रन बनाए, जबकि गुरकीरत सिंघ ने 32 गेंद पर 7 चौके की मदद से 44 रन बनाए. श्रीलंका मास्टर्स की ओर से सुरंगा लकमल ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके, जबकि उडाना और चतुरंगा ने एक एक विकेट लिया.
Stuart Binny got too 🔥 to handle for #SriLankaMasters!
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) February 22, 2025
Catch all the action LIVE, only on @JioHotstar, @Colors_Cineplex & @CCSuperhits 📲 📺#IMLT20 #TheBaapsOfCricket #IMLonJioHotstar #IMLonCineplex pic.twitter.com/GwWD0f1jhf
इंडिया मास्टर्स की प्लेइंग-11
सचिन तेंदुलकर (कप्तान), गुरकीरत सिंह मान, युवराज सिंह, अंबाती रायुडू (विकेटकीपर), यूसुफ पठान, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, शाहबाज नदीम, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, धवल कुलकर्णी
श्रीलंका मास्टर्स की प्लेइंग-11
कुमार संगकारा (कप्तान और विकेटकीपर), उपुल थरंगा, लाहिरू थिरिमाने, असेला गुणरत्ने, जीवन मेंडिस, अशान प्रियंजन, चतुरंगा डी सिल्वा, इसुरु उदाना, सुरंगा लकमल, सीकुगे प्रसन्ना, नुवान प्रदीप