ETV Bharat / state

बैडमिंटन खिलाड़ी को दौड़ा दौड़ाकर पीटने वाले ADM शिशिर मिश्रा सस्पेंड, वायरल VIDEO में पाए गए दोषी - ADM SHISHIR MISHRA

मधेपुरा में बैडमिंटन खिलाड़ी को दौड़ा दौड़ाकर पीटने वाला एडीएम को सस्पेंड कर दिया गया है. अधिकारी के द्वारा पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था.

Madhepura ADM Shishir Mishra suspended
एडीएम शिशिर मिश्रा सस्पेंड (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 17, 2025, 11:56 AM IST

Updated : Jan 17, 2025, 1:01 PM IST

मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा में बैडमिंटन खिलाड़ी के साथ मारपीट करने वाले एडीएम शिशिर मिश्रा पर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गयी. मामले में दोषी पाते हुए बिहार सरकार सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है. अधिकारी के द्वारा बैंडमिटन खिलाड़ी को दौड़ा दौड़ाकर पीटने का वीडियो वायरल हुआ था.

'पहले प्रभार छिना और अब..': मधेपुरा डीएम तरंजोत सिंह के निर्देश पर एडीएम शिशिर मिश्रा के खिलाफ एक जांच कमिटी का गठन किया गया था. इसके द्वारा मामले की जांच कर जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी गयी थी. इसके आलोक में जिलाधिकारी ने तत्काल कार्यवाही करते हुए अतिरिक्त प्रभार छीन लिया था. अब अधिकारी पर विभागीय कार्ररवाई भी हुई. तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.

ADM Shishir Mishra Suspended
राज्य सरकार की ओर से जारी सस्पेंशन ऑर्डर (ETV Bharat)

वायरल हुआ था वीडियो: दरअसल, एडीएम शिशिर मिश्रा पर खिलाड़ियों ने मारपीट का आरोप लगाया था. खिलाड़ियों का आरोप था कि उसने अधिकारी के साथ बैडमिंटन खेलने से मना कर दिया था. इसके बाद गुस्साए अधिकारी ने बैडमिंटन कोर्ट में खिलाड़ियों को रैकेट से पिटाई की थी. इसका वीडियो भी सामने आया था जिसमें अधिकारी खिलाड़ी को दौड़ा दौड़ाकर पीट रहे थे और गाली-गलौज भी की थी.

खेलने के लिए बनाए थे दबाव: मामला जिले के बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम का था. पीड़ित बैडमिंटन खिलाड़ी देवराज के मुताबिक इंडोर स्टेडियम पहुंचे अधिकारी ने उसपर साथ में बैडमिंटन खेलने के लिए दबाव बनाया था. थका होने के कारण उसने मना कर दिया था. इसके बाद अधिकारी आग बबुला हो गए थे. देवराज के साथ राजकुमार भी था उसके साथ भी मारपीट हुई थी.

एडीएम ने दी थी सफाई: हालांकि इस मामले में एडीएम ने अपनी सफाई दी थी. कहा था कि खिलाड़ियों के द्वारा कमेंट पास किया गया था. इसी दौरान हल्की फुल्की दौड़ा भाग हो गयी थी. उन्होंने आरोप को निराधार बताया था, लेकिन वीडियो में साफ दिख रहा था कि अधिकारी खिलाड़ी को दौड़ा दौड़ाकर पीट रहे हैं और गाली गलौज कर रहे हैं.

'एडीएम का आचरण ठीक नहीं': मामला सामने आने के बाद अधिकारी को तत्काल प्रभाव से खेल विभाग और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का प्रभार छीन लिया गया था. अब स्सपेंशन की कार्रवाई की गयी. बिहार सरकार सामान्य प्रशासन विभाग ने अपने आदेश में कहा कि "एडीएम शिशिर मिश्रा का व्यवहार और आचरण किसी भी सरकारी सेवक से अपेक्षित नहीं है. कृत उनके पदीय गरिमा के विपरीत है."

यह भी पढ़ें:

मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा में बैडमिंटन खिलाड़ी के साथ मारपीट करने वाले एडीएम शिशिर मिश्रा पर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गयी. मामले में दोषी पाते हुए बिहार सरकार सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है. अधिकारी के द्वारा बैंडमिटन खिलाड़ी को दौड़ा दौड़ाकर पीटने का वीडियो वायरल हुआ था.

'पहले प्रभार छिना और अब..': मधेपुरा डीएम तरंजोत सिंह के निर्देश पर एडीएम शिशिर मिश्रा के खिलाफ एक जांच कमिटी का गठन किया गया था. इसके द्वारा मामले की जांच कर जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी गयी थी. इसके आलोक में जिलाधिकारी ने तत्काल कार्यवाही करते हुए अतिरिक्त प्रभार छीन लिया था. अब अधिकारी पर विभागीय कार्ररवाई भी हुई. तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.

ADM Shishir Mishra Suspended
राज्य सरकार की ओर से जारी सस्पेंशन ऑर्डर (ETV Bharat)

वायरल हुआ था वीडियो: दरअसल, एडीएम शिशिर मिश्रा पर खिलाड़ियों ने मारपीट का आरोप लगाया था. खिलाड़ियों का आरोप था कि उसने अधिकारी के साथ बैडमिंटन खेलने से मना कर दिया था. इसके बाद गुस्साए अधिकारी ने बैडमिंटन कोर्ट में खिलाड़ियों को रैकेट से पिटाई की थी. इसका वीडियो भी सामने आया था जिसमें अधिकारी खिलाड़ी को दौड़ा दौड़ाकर पीट रहे थे और गाली-गलौज भी की थी.

खेलने के लिए बनाए थे दबाव: मामला जिले के बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम का था. पीड़ित बैडमिंटन खिलाड़ी देवराज के मुताबिक इंडोर स्टेडियम पहुंचे अधिकारी ने उसपर साथ में बैडमिंटन खेलने के लिए दबाव बनाया था. थका होने के कारण उसने मना कर दिया था. इसके बाद अधिकारी आग बबुला हो गए थे. देवराज के साथ राजकुमार भी था उसके साथ भी मारपीट हुई थी.

एडीएम ने दी थी सफाई: हालांकि इस मामले में एडीएम ने अपनी सफाई दी थी. कहा था कि खिलाड़ियों के द्वारा कमेंट पास किया गया था. इसी दौरान हल्की फुल्की दौड़ा भाग हो गयी थी. उन्होंने आरोप को निराधार बताया था, लेकिन वीडियो में साफ दिख रहा था कि अधिकारी खिलाड़ी को दौड़ा दौड़ाकर पीट रहे हैं और गाली गलौज कर रहे हैं.

'एडीएम का आचरण ठीक नहीं': मामला सामने आने के बाद अधिकारी को तत्काल प्रभाव से खेल विभाग और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का प्रभार छीन लिया गया था. अब स्सपेंशन की कार्रवाई की गयी. बिहार सरकार सामान्य प्रशासन विभाग ने अपने आदेश में कहा कि "एडीएम शिशिर मिश्रा का व्यवहार और आचरण किसी भी सरकारी सेवक से अपेक्षित नहीं है. कृत उनके पदीय गरिमा के विपरीत है."

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jan 17, 2025, 1:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.