VIDEO: पर्यटन नगरी गया में अक्षरधाम की तर्ज पर लेजर शो, नजारे देखकर कहेंगे- वाह ! - Tourism City Gaya
🎬 Watch Now: Feature Video
भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली और पर्यटन नगरी गया (Tourism City Gaya) में अब दिल्ली के अक्षरधाम की तर्ज पर लेजर शो (Laser Show on Lines of Akshardham) का आयोजन हो रहा है. गया आने वाले तीर्थयात्री अब लेजर शो का भी आनंद उठा रहे हैं. वीडियो में देखिए लेजर शो का मन मोहक नजारा.