जमुईः जंगल में नक्सली कर रहे थे अफीम की खेती, 3 एकड़ में लगी अफीम को पुलिस ने किया नष्ट - Poppy farming in Bongi forest
🎬 Watch Now: Feature Video
मामला चकाई थाने क्षेत्र के बोंगी जंगल की है. जहां लगभग 3 एकड़ जमीन पर नक्सली अफीम की खेती कर रहे थे. पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद सीआरपीएफ की मदद से पुलिस ने इसे नष्ट कर दिया.