ETV Bharat / business

साल में सिर्फ 4 महीने काम और सैलरी 796 करोड़ रुपये, जानिए कौन है यह शख्स - STARBUCKS CEO SALARY

स्टारबक्स के सीईओ ब्रायन निकोल ने 2024 में चार महीने के काम के लिए 96 मिलियन डॉलर कमाए.

STARBUCKS CEO BRIAN NICCOL
स्टारबक्स के सीईओ ब्रायन निकोल (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 25, 2025, 11:32 AM IST

Updated : Jan 25, 2025, 12:13 PM IST

नई दिल्ली: स्टारबक्स कॉर्पोरेशन ने पिछले वर्ष नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी ब्रायन निकोल को चार महीने के कार्य के बाद लगभग 96 मिलियन डॉलर (करीब 796.8 करोड़ रुपये) सैलरी मिली, जो कॉर्पोरेट अमेरिका में सबसे बड़े सैलरी पैकेजों में से एक है. एप्पल और गूगल के प्रमुख टिम कुक और सुंदर पिचाई को लगभग 75 मिलियन डॉलर का आकर्षक पैकेज मिला. वहीं, स्टारबक्स कॉर्प के नए सीईओ ब्रायन निकोल का सैलरी इस साल 100 मिलियन डॉलर के करीब पहुंच गया.

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार स्टारबक्स के ब्रायन निकोल ने 2024 में चार महीने के काम के लिए 96 मिलियन डॉलर (करीब 796.8 करोड़ रुपये) की शानदार कमाई की, जो कॉर्पोरेट अमेरिका में सबसे अधिक वेतन पाने वालों में से एक है. साथ ही 5 मिलियन डॉलर का साइन-ऑन बोनस भी मिला.

स्टारबक्स के सीईओ का सैलरी
रिपोर्ट में कहा गया है कि निकोल का लगभग 94 फीसदी वेतन स्टॉक पुरस्कारों से आया है - जो ज्यादातर प्रदर्शन और कुछ समय-आधारित, तीन साल की अवधि में वेसटेड है. रिपोर्ट में कहा गया कि कंपनी की एक फाइलिंग के अनुसार निकोल, जो सितंबर 2024 की शुरुआत में स्टारबक्स में शामिल हुए थे. निकोल को कंपनी के साथ अपनी एक महीने की सालगिरह के बाद 5 मिलियन डॉलर का साइन-ऑन बोनस भी मिला.

ब्रायन निकोल टॉप 20 सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले सीईओ
ब्लूमबर्ग पे इंडेक्स के अनुसार, स्टारबक्स के सीईओ ब्रायन निकोल अमेरिका के शीर्ष 20 सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले सीईओ में शामिल हैं. रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि सितंबर 2024 में जब निकोल को काम पर रखा गया था, तब उनका वार्षिक वेतन पैकेज लगभग 113 मिलियन डॉलर था. इसका एक बड़ा हिस्सा इक्विटी से जुड़ा है, जो उनके पिछले नियोक्ता (चिपोटल) से मिले पुरस्कारों को बदलने के लिए है, जिसे उन्हें बदलाव करने के लिए छोड़ना पड़ा था.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: स्टारबक्स कॉर्पोरेशन ने पिछले वर्ष नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी ब्रायन निकोल को चार महीने के कार्य के बाद लगभग 96 मिलियन डॉलर (करीब 796.8 करोड़ रुपये) सैलरी मिली, जो कॉर्पोरेट अमेरिका में सबसे बड़े सैलरी पैकेजों में से एक है. एप्पल और गूगल के प्रमुख टिम कुक और सुंदर पिचाई को लगभग 75 मिलियन डॉलर का आकर्षक पैकेज मिला. वहीं, स्टारबक्स कॉर्प के नए सीईओ ब्रायन निकोल का सैलरी इस साल 100 मिलियन डॉलर के करीब पहुंच गया.

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार स्टारबक्स के ब्रायन निकोल ने 2024 में चार महीने के काम के लिए 96 मिलियन डॉलर (करीब 796.8 करोड़ रुपये) की शानदार कमाई की, जो कॉर्पोरेट अमेरिका में सबसे अधिक वेतन पाने वालों में से एक है. साथ ही 5 मिलियन डॉलर का साइन-ऑन बोनस भी मिला.

स्टारबक्स के सीईओ का सैलरी
रिपोर्ट में कहा गया है कि निकोल का लगभग 94 फीसदी वेतन स्टॉक पुरस्कारों से आया है - जो ज्यादातर प्रदर्शन और कुछ समय-आधारित, तीन साल की अवधि में वेसटेड है. रिपोर्ट में कहा गया कि कंपनी की एक फाइलिंग के अनुसार निकोल, जो सितंबर 2024 की शुरुआत में स्टारबक्स में शामिल हुए थे. निकोल को कंपनी के साथ अपनी एक महीने की सालगिरह के बाद 5 मिलियन डॉलर का साइन-ऑन बोनस भी मिला.

ब्रायन निकोल टॉप 20 सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले सीईओ
ब्लूमबर्ग पे इंडेक्स के अनुसार, स्टारबक्स के सीईओ ब्रायन निकोल अमेरिका के शीर्ष 20 सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले सीईओ में शामिल हैं. रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि सितंबर 2024 में जब निकोल को काम पर रखा गया था, तब उनका वार्षिक वेतन पैकेज लगभग 113 मिलियन डॉलर था. इसका एक बड़ा हिस्सा इक्विटी से जुड़ा है, जो उनके पिछले नियोक्ता (चिपोटल) से मिले पुरस्कारों को बदलने के लिए है, जिसे उन्हें बदलाव करने के लिए छोड़ना पड़ा था.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 25, 2025, 12:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.