नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब बेहद कम वक्त बाकी है. ऐसे में जनता को साधने के लिए प्रत्याशी तमाम कोशिश कर रहे हैं. दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान फिलहाल सुर्खियों में बने हुए हैं. अब अमानतुल्लाह खान ने एक वीडियो एक्स पर पोस्ट करते असदुद्दीन ओवैसी पर हमला किया है. साथ ही उन्होंने कि लोगों से चुनाव में वोट काटने वालों से सावधान रहने की अपील की.
ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा, "बताओ मेरे बराबर किसकी कितनी कुर्बानी है. असदुद्दीन ओवैसी की क्या कुर्बानी है? आपकी सीट को भाजपा को पहुंचाने वाला क्या आपका हमदर्द होगा? जिस नेता को पूरा हिंदुस्तान जानता हो उसे हराने के लिए यहां आए हैं, यह आपके हमदर्द होंगे? ओवैसी को आज पूरा दिन यहां हो गया. आपके वोट को जज्बात के साथ यहां बांटना चाहते हैं. 25, 27 और 30 जनवरी को यह फिर यहां आएंगे. मुझे उम्मीद थी कि मैंने आपकी आवाज उठाई है, आपकी लड़ाई लड़ी है. मेरे सामने यह अपना प्रत्याशी नहीं लड़ाएंगे. मुझे हराने के लिए यहां आए हैं.''
वोट काटने वालों से सावधान ‼️ #NyayKiLadai #JanataKiAwaz #HaqKiBaat #AmanatullahStandsStrong #PublicKiLadai pic.twitter.com/Qu1ocykFCC
— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) January 26, 2025
अमानतुल्लाह खान ने कहा, "अब आपको सोचना और समझना है कि कौन आपका हमदर्द है और कौन आपका हमदर्द नहीं है?. मेरे ऊपर 41 मुकदमे हैं. एक दिन में 4 से 5 तारीखों पर जाना पड़ता है. लेकिन चेहरे पर कभी सिकन नहीं आई, क्योंकि मैं जानता हूं आप लोग मेरे लिए मस्जिदों में दुआएं मांगते हो. यही वजह है कि मैं सारे गम भूल जाता हूं."
बता दें, ओखला मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है. विधानसभा क्षेत्र में 50 फीसदी से अधिक मुस्लिम आबादी है. जो कि किसी भी प्रत्याशी की जीत हार में निर्णायक भूमिका निभाती है. माना जाता रहा है जिस पार्टी को ये तबका वोट करता है उस पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. ऐसे में तमाम प्रत्याशियों की नजर मुस्लिम वोट बैंक पर बनी हुई है. मुस्लिम वोटो को साधने के लिए प्रत्याशी कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: