पटना साहिब में 'बोल बिहार बोल' कार्यक्रम, 5 बार से लगातार बन रहे विधायक पर लोगों ने दी राय - भाजपा विधायक नंद किशोर यादव
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे चुनाव की सरगर्मी भी बढ़ रही है. पटना साहिब विधानसभा में ईटीवी भारत की टीम ने बोल बिहार बोल कार्यक्रम के तहत जनता से उनकी राय जानने की कोशिश की. बहुत लोग कार्य से संतुष्ट दिखें तो कई ऐसे भी लोग थे जो सरकारी कार्यों से संतुष्ट नजर नहीं आए. बिहार की राजधानी पटना के पूर्वी हिस्से वाली विधानसभा सीट यानी पटना साहिब सीट पर ढाई दशक से भाजपा का भगवा झंडा ही लहराता रहा है. 1995 में नंदकिशोर यादव वहां से पहली बार जीतकर विधानसभा पहुंचे. उसके बाद आज तक इस सीट पर कोई दूसरा उम्मीदवार नहीं जीत सका.