हैदराबाद: अगर आप जियो या एयरटेल की सिम इस्तेमाल करते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी यूज़फुल हो सकता है. इस आर्टिकल में हम आपको एयरटेल और जियो दोनों कंपनियों के एक-एक ऐसे प्रीपेड प्लान के बारे में बताएंगे, जिनकी कीमत 200 रुपये से कम है. हम आपको इन दोनों प्लान में मिलने वाली सभी बेनिफिट्स के बारे में भी बताएंगे ताकि आप खुद यह तय कर पाए कि आपके लिए 200 रुपये से कम में सबसे अच्छा प्रीपेड प्लान कौनसी कंपनी दे रही है.
Jio का 199 रुपये से कम वाला प्रीपेड प्लान
भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के प्रीपेड प्लान की लिस्ट में एक प्लान 199 रुपये है. इस प्लान में यूज़र्स को रोज 1.5GB डेटा मिलता है. इसके अलावा इस प्लान के साथ यूज़र्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है. रोज 100 एसएमएस की सुविधा भी मिलती है. इस प्लान की वैधता 18 दिनों की है. लिहाजा, इस प्लान के साथ यूज़र्स को कुल मिलाकर 27 जीबी डेटा मिलता है. इसके अलावा इस प्लान के साथ यूज़र्स को जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड जैसी सर्विस की सुविधा भी मिलती है. हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि इस प्लान के साथ जियो सिनेमा प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है और नाही अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है.
Airtel का 199 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी एयरटेल भी अपने प्रीपेड यूज़र्स को 199 रुपये का प्रीपेड प्लान ऑफर करती है. इस प्लान के साथ यूज़र्स को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल की सुविधा, रोज 100 एसएमएस की सुविधा और कुल मिलाकर 2GB इंटरनेट डेटा मिलता है. हालांकि, इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है.
इन सभी बेनिफिट्स के अलावा इस प्लान के साथ यूज़र्स को फ्री हेलोट्यून्स, एयरटेल एक्सट्रीम ऐप का फ्री कंटेंट की सुविधा मिलती है. हालांकि, इस बात का ख्याल रखें कि इस प्लान के साथ भी यूज़र्स को एयरटेल एक्सट्रीम का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मुफ्त में नहीं मिलेगा और नाही एयरटेल का मुफ्त अनलिमिटेड 5जी डेटा मिलेगा.
इन दोनों प्लान्स की डिटेल्स जानने के बाद लगता है कि अगर आपको पूरे महीने चलने वाला कोई प्लान सिर्फ 200 रुपये के अंदर चाहिए तो आपके लिए एयरटेल का 199 रुपये वाला प्लान सही हो सकता है, लेकिन अगर आपको ज्यादा डेटा यूज़ करना है और प्लान 200 रुपये के् अंदर ही चाहिए तो आप जियो के 199 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra की लीक रिपोर्ट्स, लॉन्च से पहले पता चली कई फीचर्स की डिटेल्स