गया: बिहार के गया में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे की जानकारी के बाद मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने वाहन और इसके आसपास में सर्च किया तो कोई घायल व्यक्ति नहीं मिला. इसी दौरान पुलिस की नजर शराब की बोतलों पर नजर पड़ी. पुलिस ने कार से 332 बोतल विदेशी शराब की बरामदगी की है.
दुर्घटना के बाद घायल तस्कर भागे: मिली जानकारी के अनुसार गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में यह घटना हुई. बताया जा रहा है कि वजीरगंज थाना अंतर्गत गया-राजगीर राष्ट्रीय उच्च मार्ग 82 पर अनियंत्रित होकर एक कार पैमार पुल से हटकर नीचे की ओर चली गई. घटना शुक्रवार को हुई. दुर्घटना को देख लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी वजीरगंज थाना की पुलिस को दी.
कार से शराब की बड़ी खेप बरामद: वहीं, ग्रामीण और पुलिस के पहुंचने के पहले ही उसमें सवार व्यक्ति घायल हालत में भाग चुके थे. जब लोगों ने कार में किसी को नहीं देखा और शराब की बोतल मिली तो सारा माजरा समझ गए. कार से शराब की तस्करी हो रही थी और दुर्घटना के बाद तस्कर मौके से भाग निकलने में सफल रहे.
"एक कार अनियंत्रित होकर कार के नीचे की ओर चली गई. इस दुर्घटना के बाद कार में सवार रहे लोग जो घायल हुए थे, वह भागने लगे और एक ओर चले गए. यह सब देखकर हमें शंका हुई. जिसके बाद इसे लेकर तुरंत पुलिस को सूचना दिया."- ग्रामीण
332 बोतल विदेशी शराब जब्त: मौके पर पुलिस पहुंची तो कोई घायल नहीं मिला, क्योंकि इसमें सवार लोग शराब के तस्कर थे. वहीं, मौके से 332 बोतल विदेशी शराब की बरामद की गई. इस मामले को लेकर वजीरगंज थाना में केस दर्ज किया गया है. वजीरगंज थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
"ग्रामीणों से सूचना मिली कि एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कोई घायल व्यक्ति नहीं मिला. कार वाहन से शराब की बड़ी खेप की बरामदगी की गई है. इस मामले को लेकर तस्करों को चिह्नित किया जा रहा है. 332 बोतल विदेशी शराब की बरामदगी की गई है."- वेंकटेश्वर ओझा, थानाध्यक्ष, वजीरगंज थाना
ये भी पढ़ें:
ये लीजिए बिहार में झारखंड से हो रही शराब की सप्लाई, कंटेनर में ठूस-ठूस कर भेजा जा रहा
ऑटो की छत पर बना दिया था तहखाना, 338 बोतल शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
Gaya Crime : शराब पकड़ने के लिए चला एक घंटे तक लुकाछिपी का खेल, जानें आगे क्या हुआ