Patna News: समाजसेवी ओपी साह की दूसरी पुण्यतिथि पर पहुंचे CM, किया 15 वाटर कूलर का उद्घाटन - पटना न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रबुद्ध उद्योगपति व समाजसेवी और बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व चेयरमैन स्व. ओपी साह की दूसरे पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. दिवंगत ओमप्रकाश साह की दूसरी पुण्यतिथि पर नीतीश कुमार ने उनके तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि दी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजसेवा में स्वर्गीय ओपी साह का नाम अग्रणीय है. उन्होंने समाजसेवा में ही अपना सारा जीवन गुजार दिया. क्योंकि उनका मकसद ही जनसेवा था. उन्होंने कहा कि ओपी साह तन-मन-धन से समाज की सेवा करते थे. उन्होंने समाज कल्याण में कई महत्वपूर्ण सुविधा समाज को मुहैया कराया. इस अवसर पर सीएम ने उनके द्वारा किये गए कई तरह के कार्यों की जानकारी दी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिवंगत ओपी साह के दूसरी पुण्यतिथि पर 15 वाटर कूलर का किया उद्घाटन किया. इन वाटर कूलर का उपयोग आम लोग कर सकेंगे. इसी तरह उन्होंने पूरी जिंदगी आम लोगों की सेवा की थी.