CM Nitish के संभावित फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर क्या बोले मंत्री संजय झा? जानें - फूलपुर लोकसभा सीट
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. उत्तर प्रदेश के फूलपुर, फतेहपुर, रामगढ़ जैसे स्थानों से जदयू के कार्यकर्ता नीतीश कुमार को चुनाव लड़ाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन जल संसाधन मंत्री संजय झा का कहना है कि नीतीश कुमार अभी विपक्षी एकजुटता की मुहिम चला रहे हैं और उसमें लगातार सफलता भी मिल रही है. नीतीश कुमार की पहल पर ही विपक्ष के नेता एक साथ एक मंच पर आए हैं. पटना में सफल बैठक भी हुई और उसके बाद बेंगलुरु में भी बैठक हुई है. तो मुख्यमंत्री अभी विपक्षी एकजुटता का ही काम कर रहे हैं. बिहार की जनता ने 2025 तक बिहार की सेवा करने का मैंडेट दिया है और लगातार बिहार के लोगों की सेवा करने में लगे हुए हैं. अभी सूखा की स्थिति है तो मुख्यमंत्री सुबह शाम इसकी समीक्षा कर रहे हैं. देखें वीडियो-