मुंबई : एक बस के बिना ड्राइवर के लुढ़ककर चाय की दुकान में घुस जाने का मामले सामने आया है. हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया.
घटना मुंबई के कन्नमवार नगर में शनिवार को हुई. बताया जाता है कि बृह्नमुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन उपक्रम (बेस्ट) की एक बस के चाय की एक दुकान से टकरा जाने की वजह से एक राहगीर घायल हो गया.
इस बारे में पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस स्टैंड के पास खड़ी थी. हालांकि बस ड्राइवर बस में हैंड ब्रेक लगाना भूल गया, जिस कारण बस आगे बढ़ने लगी और चाय की दुकान से टकरा गई. पुलिस के मुताबिक यह घटना शनिवार को सुबह उस समय हुई जब चालक अपने दिन की ड्यूटी की जानकारी के लिए बस में गया था.
कन्नमवार में बस अंधेरी के अगरकर चौक से आई थी. वहीं घायल व्यक्ति की पहचान एल. चंद्ररादा राणा (20) के रूप में हुई है. दूसरी तरफ बस की टक्कर की वजह चाय की दुकान क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि बस की आगे की खिड़की क्षतिग्रस्त हुई है.
घटना को लेकर घायल हुए व्यक्ति राणा ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई, बल्कि बस ड्राइवर को चेतावनी देकर छोड़ दिया. बता दें कि अभी हाल ही में एक बस में आग लग जाने पर बस ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया था. इसमें बस ड्राइवर ने बस रोककर यात्रियों को तुरंत बस से उतर जाने के लिए कहा था. इस पर यात्री बस से उतर गए थे. वहीं बाद में बस में लगई आग ने भयावह रूप ले लिया था.
ये भी पढ़ें- तेलंगाना में खड़े ट्रक से टकराई बस, दो महिलाओं समेत पांच श्रमिकों की मौत, कई घायल