मधुबनी: पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दरभंगा जिला अंतर्गत बहेरी थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हत्या के आरोपी एक लाख के इनामी बदमाश चंदन सिंह को इंडो-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया. इस गिरफ्तारी में हरलाखी थाना पुलिस का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा. लंबे समय से वह फरार चल रहा था.
ईनामी बदमाश पकड़ाया : बहेरी थाना पुलिस और हरलाखी थाना पुलिस ने मिलकर शनिवार को संयुक्त रूप से अभियान चलाया. इस दौरान, पुलिस ने टेक्निकल टीम की मदद से जटही बॉर्डर पर आरोपी को पकड़ लिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान दरभंगा जिला अंतर्गत हायाघाट थाना क्षेत्र के हथौड़ी गांव निवासी चंदन कुमार सिंह के रूप में की गई है.
गिरफ्तारी पर पुलिस अधिकारियों का बयान: हरलाखी थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी था और वह करीब डेढ़ साल से फरार चल रहा था. आरोपी के ऊपर एक लाख रुपये का ईनाम घोषित किया गया था. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के बाद मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
"पकड़े गए हत्या के आरोपी पर कोर्ट से वारंट था. वह डेढ़ साल से फरार चल रहा था. पुलिस ने उसके ऊपर एक लाख रुपए का ईनाम घोषित किया गया था."- जितेन्द्र सहनी, थानाध्यक्ष, हरलाखी