गया : बिहार के गया जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार देवर और भाभी की मौत हो गई. वहीं, 12 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा 407 ट्रक और बाइक के बीच टक्कर के कारण हुआ. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.
ट्रक और बाइक की आमने-सामने की टक्कर : हादसा गया जिले के टिकारी-मऊ मुख्य मार्ग पर स्थित चिरैली मोड़ के पास हुआ. जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार में जा रहा चारा लोड ट्रक विपरीत दिशा से आ रही बाइक से टकरा गया. हादसे में बाइक सवार देवर और भाभी की मौत हो गई, जबकि उनके साथ चल रहा 12 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया.
मृतकों की पहचान और अस्पताल में इलाज : मृतकों की पहचान कुर्था थाना के टाली गांव निवासी मुकेश कुमार और उषा कुमारी के रूप में हुई है. मुकेश और उषा रिश्ते में देवर-भाभी थे. घायल बालक शंभू साव का 12 वर्षीय पुत्र है, जिसका इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.
परिजनों में कोहराम, पुलिस की कार्रवाई जारी : घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया और उनका रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों के अनुसार, ये लोग टिकारी में किराए पर रह रहे थे और अपने गांव कुर्था से टिकारी आ रहे थे, तभी यह दुर्घटना घटित हुई. टिकारी थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस की कार्रवाई चल रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.
"दोनों शवों को कब्जे में लेकर पुलिस जांच कर रही है. मृतकों के परिजनों को सूचना दी जा चुकी है. एक बच्चा घायल है जिसका इलाज किया जा रहा है."- चंद्रशेखर कुमार, थानाध्यक्ष, टिकारी
ये भी पढ़ें- कोहरे के कारण 5 गाड़ियां आपस में टकराई, महिला की दर्दनाक मौत, 7 लोगों की हालत नाजुक