केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह पटना में, कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर - ईटीवी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
जदयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह (Union Steel Minister RCP Singh) को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. गुरुवार को आरसीपी सिंह पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर उनका जबरदस्त स्वागत किया गया. आज पटना स्थित नके आवास (Union Minister RCP Singh in Patna) पर कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी है. आरसीपी सिंह एक-एक कर सभी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं. खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह (Food Supplies Minister Lacey Singh) सहित पार्टी के कई मंत्री विधायक और नेता आरपी सिंह से मिले. कार्यकर्ता लगातार आरसीपी सिंह जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. पार्टी में पिछले दिनों उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर जिस प्रकार से राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से टकराव की स्थिति उत्पन्न हुई है, उसके बाद कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. इधर, आरसीपी सिंह से मिल रहे कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी एकजुट है. आरसीपी सिंह दलितों पिछड़ों अति पिछड़ों के नेता हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST