जयपुर के अस्पताल में घुसा लेपर्ड, CCTV में आया नजर - Leopard in Hospital - LEOPARD IN HOSPITAL
Published : Sep 7, 2024, 2:14 PM IST
जयपुर : चौमूं कस्बे में स्थित एक निजी अस्पताल में लेपर्ड घुसने के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया. अस्पताल के CCTV कैमरे में लेपर्ड नजर आया है, जिसके बाद स्थानीय थाना पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंची. लेपर्ड हॉस्पिटल के बेसमेंट में घुसा, जहां बेड, बाइक और अन्य सामान रखा हुआ था. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है, लेकिन अभी तक लेपर्ड पकड़ में नहीं आया है. जानकारी के अनुसार सुबह 5 बजे जयपुर रोड स्थित निजी हॉस्पिटल में मरीजों के परिजनों और अस्पताल के स्टाफ ने बेसमेंट में लेपर्ड को देखा था. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज देखे गए.