सांसद बेनीवाल बोले- हर घर नल कनेक्शन से जुड़े, यूं खोली अधिकारियों के झूठ की पोल खोल - RAJASTHAN JJM
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : 12 hours ago
बाड़मेर : जिले के शिव तहसील के पोषाल ग्राम पंचायत के अर्जुन का तला गांव में जेजेएम योजना के अंतर्गत पेयजल घरेलु कनेक्शन कर पानी सप्लाई शुरू करने के अधिकारियों के दावे पर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने ग्रामीणों को कॉल कर मीटिंग में उनको धरातल की यथास्थिति के बारे में जानकारी लेकर अधिकारियों के झूठ की पोल खोल दी. ग्रामीण ने कॉल पर कहा कि 6 महीने हो गए पानी के कनेक्शन हुए, लेकिन पानी अभी तो नहीं आया. हम पानी की समस्या से त्रस्त हैं. अधिकारी हमारी सुनते नहीं. जिस पर सांसद उम्मेदाराम बेनिवाल ने कहा कि अतिंम छोर तक प्रत्येक गांव-ढाणी को नल से जल अभियान से जोड़ा जाए. किसी भी घर को इससे वंचिन नहीं रखा जाए. बता दें कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की मासिक समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर टीना डाबी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हॉल में मंगलवार को आयोजित हुई. इस बैठक में सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल एवं शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी मौजूद रहे.