श्याम बाबा के कीर्तन में झूम उठे भक्त, बसंत पंचमी के अवसर पर किया गया विशेष श्रृंगार - BASANT PANCHAMI
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Feb 2, 2025, 10:57 AM IST
उदयपुर : झीलों की नगरी उदयपुर में हर माह की तरह खाटू श्याम बाबा का मासिक कीर्तन शनिवार को श्री धाम डोरे नगर उदयपुर में आयोजित हुआ. वहीं, बसंत पंचमी के अवसर पर बाबा श्याम को विशेष पीले फूलों से श्रृंगार किया गया. इस दौरान बाबा श्याम के दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे. भजन कलाकारों ने एक से बढ़कर एक बाबा श्याम को मीठे-मीठे भजन सुनाए. कीर्तन में फागण की बहार भी देखने को मिली. फागण के भजनों पर भक्त झूमते हुए नजर आए. कीर्तन में एक वक्त तो ऐसा आया कि सब भक्त ढोलक और चक थाप पर झूमने लगे. भक्ति श्याम धणी को आयो रे बुलावो, चालो खाटु धाम आयो फागणियो...जैसे भजनों पर भक्त झूमते नाचते हुए नजर आए. महा आरती के बाद सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया.