मुख्यमंत्री ने उदयपुर में घाटा वाली माता जी मंदिर में की पूजा, प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए की प्रार्थना - CM BHAJAN LAL SHARMA
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 26, 2025, 8:21 PM IST
उदयपुर : राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने उदयपुर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने डबोक मार्ग पर स्थित घाटा वाली माता जी (चामुंणा माता) मंदिर में दर्शन किए और प्रदेश में सुख-समृद्धि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की. गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेकर जब मुख्यमंत्री जयपुर लौट रहे थे, तो उन्होंने देबारी स्थित घाटा वाली माता जी (चामुंडा माता) मंदिर में भी दर्शन किए. यहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की. दर्शन के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सीधे डबोक एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से विमान द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान किया. बता दें कि सीएम गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के लिए उदयपुर पहुंचे थे.