देखिए निर्माणाधीन बिल्डिंग की पानी की टंकी में एक साथ पहुंचे 3 सांप, मजदूरों में मचा हड़कंप - SNAKE RESUE IN KOTA
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 22, 2025, 4:10 PM IST
कोटा : शहर के हाड़ी रानी सर्कल के नजदीक श्रीनाथपुरम में निर्माणाधीन बिल्डिंग के पानी के टैंक से तीन सांपों का रेस्क्यू किया गया है. ये तीनों सांप करीब 4 फीट लंबे थे और चेकर्ड कीलबैक स्नेक (पानी के सांप) थे. पानी के टैंक में जब इन सांपों को मजदूरों ने देखा, तो हड़कंप मच गया. टैंक में सांपों को देखकर मजदूरों ने काम बंद कर दिया और टैंक में उतरने से इनकार कर दिया. इस पर उन्होंने स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को सूचना दी. गोविंद शर्मा ने मौके पर पहुंचकर तीनों सांपों का रेस्क्यू किया. उन्होंने मजदूरों को बताया कि ये सांप जहरीले नहीं होते. इसके बाद गोविंद शर्मा ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया और सांपों को सुरक्षित रूप से दूसरी जगह पर छोड़ दिया.