त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर नजर आई बाघिन, रुका रहा यातायात - TIGER ON ROAD
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15-02-2025/640-480-23550969-thumbnail-16x9-dev.jpg)
![ETV Bharat Rajasthan Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/rajasthan-1716536300.jpeg)
Published : Feb 15, 2025, 7:58 PM IST
सवाई माधोपुर : त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर आज सुबह करीब 10 बजे एक बाघिन की चहलकदमी देखने को मिली, जिससे मार्ग पर करीब 10 मिनट तक यातायात बाधित रहा. टाइगर को देखकर गणेश मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों में भय का माहौल बन गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाघिन सड़क पार कर जंगल की ओर चली गई. हालांकि, वन विभाग ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है कि यह बाघ था या बाघिन. रणथंभौर टाइगर रिजर्व के रेंजर अश्विनी प्रताप सिंह ने बताया कि यह बाघिन एरोहेड का फीमेल शावक हो सकता है, जो रणथंभौर दुर्ग से नीचे उतरकर जंगल की ओर गया. पूर्व में भी बाघिन सुल्ताना को गणेश मंदिर मार्ग पर देखा गया है, क्योंकि उसका टेरिटरी क्षेत्र नेशनल पार्क के जोन 1 में है.