ETV Bharat / state

जैसलमेर से जयपुर तक NSUI की 'नशा छोड़ो जीवन जोड़ो साइकिल रैली का शुभारंभ, जानिए क्या हुआ खास - NSUI CYCLE RALLY

नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एनएसयूआई की ओर से 'नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो' साइकिल यात्रा का आगाज जैसलमेर से हुआ.

Nsui Cycle Rally
साइकिल यात्रा रवाना करते कांग्रेस नेता (ETV Bharat Jaisalmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 22, 2025, 5:10 PM IST

Updated : Feb 22, 2025, 9:42 PM IST

जैसलमेर: प्रदेश में एनएसयूआई की ओर से निकाली जाने वाली नशा मुक्ति अभियान के तहत 'नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो' साइकिल यात्रा का शनिवार को पूनमसिंह स्टेडियम से शुभारंभ हुआ. इस यात्रा को पूर्व विधायक रूपाराम धनदेव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, बायतु विधायक एवं पूर्व मंत्री हरीश चौधरी, पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी, पीसीसी सचिव करण सिंह उचियाड़ा और NSUI प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस व NSUI कार्यकर्ता मौजूद रहे.

यह यात्रा जैसलमेर से शुरू होकर बाड़मेर, बालोतरा, जोधपुर, पाली, ब्यावर और अजमेर होते हुए जयपुर पहुंचेगी. इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना और समाज में जागरूकता फैलाना है. यात्रा से पहले पूनम सिंह स्टेडियम में आमसभा का आयोजन हुआ, जिसमें आजाद सिंह राठौड़, रूपाराम धनदेव, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, फतेह खान, उम्मेद सिंह तंवर सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए.

किसने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Jaisalmer)

पढ़ें: NSUI की नशा छोड़ो जीवन जोड़ो साइकिल यात्रा जैसलमेर से होगी रवाना, बेरोजगारी और छात्र संघ चुनाव के मुद्दे उठाएंगे

नशे के खिलाफ जागरूकता: इस दौरान नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. इसके माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों पर जागरूकता फैलाई गई. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और नशा मुक्ति अभियान का समर्थन किया. इस मौके पर हरीश चौधरी को मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी बनाए जाने पर उनका स्वागत किया गया. रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने शहीद जय सिंह भाटी चौराहे तक साइकिल और बाइक रैली निकालकर साइकिल यात्रियों का उत्साहवर्धन किया. NSUI प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ के नेतृत्व में 22 फरवरी से प्रारंभ हुई यह यात्रा समाज में नशा मुक्त जीवन शैली को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगी.

युवाओं को नशे के जाल से निकालना जरूरी: इस अवसर पर एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ ने कहा कि प्रदेश में नशे का कारोबार धड़ल्ले से जारी है और आज का युवा इसके जाल में बुरी तरह से फंस गया है. उनको जागरूक करने और नशे से दूर रहने के लिए एनएसयूआई ने ये मुहिम चलाई है. प्रदेशाध्यक्ष जाखड़ ने सरकार और पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि पुलिस व प्रशासन की शह पर नशा बिक रहा है. हम अपनी यात्रा के दौरान ऐसे नशे के कारोबारियों और पुलिस प्रशासन को भी उजागर करने का काम करेंगे, जो इसमें संलिप्त हैं ताकि ऐसे लोगों के चेहरे से नकाब उठा सके और सरकार को इसकी जानकारी भी दे सकें. उन्होंने कहा कि जैसलमेर से शुरू हुई यह यात्रा बाड़मेर, बालोतरा, जोधपुर, पाली, ब्यावर और अजमेर होते हुए जयपुर पहुंचेगी. जयपुर में विधानसभा पर प्रदर्शन किया जाएगा.

जैसलमेर: प्रदेश में एनएसयूआई की ओर से निकाली जाने वाली नशा मुक्ति अभियान के तहत 'नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो' साइकिल यात्रा का शनिवार को पूनमसिंह स्टेडियम से शुभारंभ हुआ. इस यात्रा को पूर्व विधायक रूपाराम धनदेव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, बायतु विधायक एवं पूर्व मंत्री हरीश चौधरी, पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी, पीसीसी सचिव करण सिंह उचियाड़ा और NSUI प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस व NSUI कार्यकर्ता मौजूद रहे.

यह यात्रा जैसलमेर से शुरू होकर बाड़मेर, बालोतरा, जोधपुर, पाली, ब्यावर और अजमेर होते हुए जयपुर पहुंचेगी. इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना और समाज में जागरूकता फैलाना है. यात्रा से पहले पूनम सिंह स्टेडियम में आमसभा का आयोजन हुआ, जिसमें आजाद सिंह राठौड़, रूपाराम धनदेव, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, फतेह खान, उम्मेद सिंह तंवर सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए.

किसने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Jaisalmer)

पढ़ें: NSUI की नशा छोड़ो जीवन जोड़ो साइकिल यात्रा जैसलमेर से होगी रवाना, बेरोजगारी और छात्र संघ चुनाव के मुद्दे उठाएंगे

नशे के खिलाफ जागरूकता: इस दौरान नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. इसके माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों पर जागरूकता फैलाई गई. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और नशा मुक्ति अभियान का समर्थन किया. इस मौके पर हरीश चौधरी को मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी बनाए जाने पर उनका स्वागत किया गया. रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने शहीद जय सिंह भाटी चौराहे तक साइकिल और बाइक रैली निकालकर साइकिल यात्रियों का उत्साहवर्धन किया. NSUI प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ के नेतृत्व में 22 फरवरी से प्रारंभ हुई यह यात्रा समाज में नशा मुक्त जीवन शैली को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगी.

युवाओं को नशे के जाल से निकालना जरूरी: इस अवसर पर एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ ने कहा कि प्रदेश में नशे का कारोबार धड़ल्ले से जारी है और आज का युवा इसके जाल में बुरी तरह से फंस गया है. उनको जागरूक करने और नशे से दूर रहने के लिए एनएसयूआई ने ये मुहिम चलाई है. प्रदेशाध्यक्ष जाखड़ ने सरकार और पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि पुलिस व प्रशासन की शह पर नशा बिक रहा है. हम अपनी यात्रा के दौरान ऐसे नशे के कारोबारियों और पुलिस प्रशासन को भी उजागर करने का काम करेंगे, जो इसमें संलिप्त हैं ताकि ऐसे लोगों के चेहरे से नकाब उठा सके और सरकार को इसकी जानकारी भी दे सकें. उन्होंने कहा कि जैसलमेर से शुरू हुई यह यात्रा बाड़मेर, बालोतरा, जोधपुर, पाली, ब्यावर और अजमेर होते हुए जयपुर पहुंचेगी. जयपुर में विधानसभा पर प्रदर्शन किया जाएगा.

Last Updated : Feb 22, 2025, 9:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.