अलवर : शहर में बढ़ते महिला अपराधों पर अब 'कालिका यूनिट' लगाम लगाएगी. राज्य सरकार की ओर से अलवर में महिला अपराध पर अंकुश लगाने के लिए 20 महिला कांस्टेबल को जिम्मेदारी दी गई है. यह महिला कांस्टेबल अपनी शिफ्ट के अनुसार कार्य करेंगी. सोमवार को अलवर पुलिस अधीक्षक व डिवाएसपी ने कलिका यूनिट को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की. कालिका पेट्रोलियम यूनिट के लिए डीवाईएसपी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.
डीवाईएसपी पूनम ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से महिला अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अलवर जिले को कालिका पेट्रोलिंग यूनिट में 20 महिला पुलिसकर्मी तैनात की गई हैं. यह महिलाएं डे-नाइट शिफ्ट के अनुसार अपना कार्य करेंगी. अलवर जिले को कालिका यूनिट के तहत 5 स्कूटी मिली है. इनके माध्यम से यह महिला पुलिसकर्मी पूरे शहर में पेट्रोलिंग करेंगी और महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाएंगी.
पढ़ें. सिरोही जिले में मनचलों खैर नहीं ! एसपी ने 'कालिका यूनिट' काे दिखाई हरी झंडी
शहर की कोई भी महिला को यदि मनचला परेशान करता है, तो वह राज कॉप के माध्यम से उनकी लोकेशन कालिका पेट्रोलिंग यूनिट तक पहुंचेगी. इसके बाद यह यूनिट महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करेगी. उन्होंने बताया कि राजस्थान पुलिस के राज कॉप एप्लीकेशन पर नीड हेल्प ऑपेशन दिया गया है, जिसके माध्यम से महिला की लाइव लोकेशन की फीड मिलेगी. इसके लिए महिलाओं के मोबाइल में राज कॉप एप्लीकेशन होना अनिवार्य है.
बालिकाओं व महिलाओं को कर रहे जागरूक : उन्होंने बताया कि महिलाओं में राज कॉप एप्लीकेशन के बारे में जागरूक कर रहे हैं. इसके लिए स्कूल व कॉलेज में जाकर भी जानकारी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि अभी तक 1100 से ज्यादा महिलाओं के मोबाइल में यह एप्लीकेशन डाउनलोड करवाया गया है. ये क्रम लगातार जारी है.