नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेटर्स की कमाई बाकी देशों के खिलाड़ियों की तुलना में काफी ज्यादा है. टीम इंडिया के खिलाड़ियों की नेटवर्थ करोड़ों में है. वो बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट, कैश रिच लीग आईपीएल और विज्ञापनों से मोटी कमाई करते हैं. लेकिन, क्या आपको पता है कई भारतीय खिलाड़ियों की वाइफ बिजनेसवुमेन हैं, जो कमाई के मामले में अपने पतियों से पीछे नहीं है और अलग-अलग बिजनेस के खूब पैसा कमाती हैं.
शार्दुल ठाकुर की वाइफ का बेकरी का बिजनेस
भारत के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर भले ही फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हो, लेकिन वह रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए तेजी से नेशनल टीम का दरवाजा खटखटा रहे हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी की कमाई के मामले में शार्दुल की वाइफ मिताली पारुलकर उनकी बैकबोन है और केक बेचकर करोड़ों की कमाई करती हैं.
मुंबई के ठाणे में मशहूर बेकरी की हैं मालिक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ठाकुर की वाइफ मिताली महाराष्ट्र के ठाणे में मशहूर ऑल जैज बेकरी (All Jazz Bakery) की मालकिन हैं. मिताली ने इस बेकरी को कोविड काल के दौरान साल 2020 में शुरू किया था. बेकरी में वह कई अलग-अलग तरह के केक, कुकीज, ब्रेड और बन्स बेचती हैं. इस कारोबार से मिताली की नेटवर्थ करीब 2-3 करोड़ रुपये आंकी गई है. बिजनेस से पहले मिताली एक कंपनी में बतौर कंपनी सेक्रेटरी भी काम कर चुकी हैं.
2023 में हुई थी दोनों की शादी
शार्दुल की वाइफ मिताली न सिर्फ उनकी अच्छी दोस्त हैं बल्कि पावर हाउस भी हैं. मिताली का जन्म 1992 में मुंबई में हुआ और उनके पिता एक कारोबारी हैं. उनकी पढ़ाई-लिखाई मुंबई के टॉप स्कूल और कॉलेज में हुई. शार्दुल और मिताली ने साल 2021 में सगाई की और फिर दो साल बाद फरवरी 2023 में शादी के बंधन में बंध गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों एक-दूसरे को स्कूल के दिनों से जानते हैं और तब से ही अच्छे दोस्त हैं.
शिवम दुबे की वाइफ हैं वॉयस ओवर आर्टिस्ट
भारत के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20I सीरीज में गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचाया. दुबे की नेटवर्थ करोड़ों में है. आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने 12 करोड़ की भारी भरकम कीमत में अपनी टीम में रिटेन किया था. हालांकि, दुबे की वाइफ अंजुम खान भी कमाई के मामले में उनसे कम नहीं है. वह बॉलीवुड में वॉयस ओवर आर्टिस्ट के रूप में काम करके मोटा पैसा कमाती हैं.
अंजुम खान का करियर
वह हिंदी सीरियल्स और म्यूजिक एल्बमों में दिखाई दी हैं. अंजुम ने बॉलीवुड फिल्मों के लिए वॉयस-ओवर का काम भी शामिल किया है, जहां वह स्क्रिप्ट को जिंदा करने के लिए अपनी जादुई आवाज देती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अंजुम की नेटवर्थ 2-3 करोड़ रुपये है.
अंजुम खान पढ़ाई
अंजुम खान का जन्म 2 सितंबर 1986 को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुआ. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से फाइन आर्टस में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. अंजुम ने मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में अपने लिए एक अलग पहचान बनाई है.
2021 में की शादी
16 जुलाई, 2021 को हिंदू और मुस्लिम दोनों रीति-रिवाजों से शादी करने से पहले अंजुम लंबे समय तक शिवम दुबे की गर्लफ्रेंड रहीं थी. इसके बाद फरवरी 2022 में कपल ने अपने पहले बच्चे एक बेटे का स्वागत किया.