घोड़े पर सवार मुमुक्षु भावना की डीजे की धुन पर निकाली बन्दोली - MUMUKSHU BHAVNA IN BARMER

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 24, 2025, 11:40 AM IST

बाड़मेर: संयम पथ की ओर कदम बढ़ा रही मुमुक्षु भावना संखलेचा की गुरुवार रात को बाड़मेर में बन्दोली का आयोजन किया गया. घोड़े पर सवार मुमुक्षु भावना की डीजे की धुन पर शहर में शानदार बन्दोली निकली गई. बन्दोली के दौरान हर किसी की निगाहें उन पर टिक गईं. उनकी सजावट दूल्हे की तरह थी, जिसने सबका ध्यान खींच लिया. दरसअल, गुरुवार रात को मुमुक्षु भावना की अनुमोदना में बन्दोली निकाली गई. इस दौरान मुमुक्षु एक दूल्हे की सज धज कर अपने निवास से घोड़े पर सवार नजर आई. ढोल की थाप पर नाचते गाते लोग चल रहे थे. बन्दोली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए गोलेच्छा डूंगरवाल ग्राउंड पहुंची. यहां पर 'वैराग्य पंथ विदाई भक्ति संध्या' का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जैन समाज के लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया.  

होगा दीक्षार्थी महोत्सव: आयोजक मुकेश अमन ने बताया कि 14 फरवरी को बाड़मेर के कुशल वाटिका प्रांगण में भव्य दीक्षार्थी महोत्सव होगा. इसमें बाड़मेर के कई मुमुक्षु दीक्षा ग्रहण करेंगे.  गौरव बोहरा ने बताया कि मुमुक्षु भावना संखलेचा के परिवार की ओर से 22 जनवरी से  दो दिवसीय संयम रंगोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसके तहत गुरुवार को दिन में पहले वर्षीदान वरघोड़ा का आयोजन किया गया. वरघोड़े में मुमुक्षु भावना के साथ मुमुक्षु निशा बोथरा, आरती बोथरा, भावना संखलेचा, साक्षी सिंघवी ओर अक्षय मालू भी साथ में रहे, जबकि गुरुवार रात को मुमुक्षु भावना संखलेचा की बन्दोली और भक्ति संध्या का आयोजन किया गया. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.