ETV Bharat / technology

नथिंग ने लॉन्च किया अपकमिंग फोन का टीज़र, स्केच में दिखा ट्रांसपेरेंट बैक डिजाइन - NOTHING PHONE 3 TEASER

नथिंग ने अपने अपकमिंग फोन का टीज़र रिलीज किया है, जो शायद Nothing Phone 3 का टीज़र हो सकता है.

This is the picture of an old Nothing's smartphone
यह नथिंग के पुराने फोन की पिक्चर है (फोटो - X/Nothing)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : Jan 24, 2025, 2:03 PM IST

हैदराबाद: Nothing आने वाले कुछ महीनों में अपने कई नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाली है, जिसमें फ्लैगशिप फोन भी शामिल हो सकते हैं. कंपनी ने अपने अपकमिंग फोन्स के टीज़र्स रिलीज़ करने शुरू कर दिए हैं, लेकिन अभी तक किसी फोन का नाम नहीं बताया है. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी Nothing Phone 2 सीरीज के फॉलो-अप फोन सीरीज को लॉन्च कर सकती है.

नथिंग ने रिलीज़ किया टीज़र

अगर ऐसा होता है तो कंपनी Nothing Phone 3 सीरीज को लॉन्च कर सकती है. नथिंग ने अपने एक्स (पुराना नाम ट्विटर) अकाउंट पर कोई पोस्ट किए हैं, जिनके जरिए फोन के टीज़र रिलीज़ किए गए हैं. नथिंग ने अपने लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट में शायद अपने अपकमिंग फोन्स के कुछ स्केचेस को शेयर किया है, जिसके साथ कैप्शन में WIP लिखा हुआ है, जिसका मतलब शायद वर्क इन प्रोग्रेस (Work in Progress) हो सकता है. अगर ऐसा है तो नथिंग अपने यूज़र्स को अपकमिंग फोन्स के कुछ डिजाइन दिखाकर, यह मैसेज देना चाहती है कि वो नए फोन्स पर काम कर रहे हैं.

इस पोस्ट में दिखने वाले पहले स्केच में फोन का ट्रांसपेरेंट बैक डिजाइन दिख रहा है, जिसमें जगह-जगह पर स्कूज़ यानी पेंच भी लगे हुए दिख रहे हैं. इसके अलावा पोस्ट किए गए स्केच में एक हॉरीज़ोन्टल पील-शेप के स्ट्रक्चर में दो सर्किल्स को फिट किया हुआ दिख रहा है. इसे देखकर ऐसा लगता है कि यह नथिंग के अपकमिंग फोन का कैमरा मॉड्यूल हो सकता है और अगर ऐसा होता है तो हम कह सकते हैं कि नथिंग के अपकमिंग फोन का कैमरा मॉड्यूल Nothing Phone 2a की तरह हो सकता है, क्योंकि उस फोन में भी कंपनी ने ऐसा ही कैमरा मॉड्यूल दिया था. हालांकि, इस स्केच में फोन का पूरा बैक कैमरा सेटअप समझ नहीं आ रहा है. इस कारण अभी तक हमें यह पता नहीं चल पाया है कि नथिंग अपने अपकमिंग फोन्स के पिछले हिस्से पर Glyph interface देगा या नहीं, जैसा कि उसने पिछले साल लॉन्च हुए फोन में दिया था.

अपकमिंग फोन्स की सबसे खास बात क्या होगी?

आपको बता दें कि नथिंग ने 21 जनवरी को अपने अपकमिंग डिवाइस का पहला टीज़र रिलीज किया था, जिसमें Arcanine Pokémon की पिक्चर का इस्तेमाल किया गया था. अब कंपनी ने अपने उसी पोस्ट के साथ थ्रेड्स में इस नए टीज़र के जरिए अपकमिंग फोन्स के स्केच को रिलीज़ किया है. इसका मतलब है कि आने वाले कुछ दिनों में नथिंग अपने अपकमिंग फोन्स की अन्य डिटेल्स को भी टीज़र्स के माध्यम से शेयर कर सकता है.

गौरतलब है कि हाल ही में टिप्स्टर एवन ब्लैस ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कथित तौर पर नथिंग के सीईओ कार्ल पी के एक ईमेल के लीक होने का दावा किया था, जिसका सब्जेक्ट “2025: Nothing's year of innovation” था. इसका हिंदी अर्थ - '2025 नथिंग का इनोवेशन साल होगा' है. इन लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि नथिंग अपनी अगली फोन सीरीज में कुछ खास एआई फीचर्स को लॉन्च कर सकता है, जो उनकी सबसे बड़ी हाइलाइट्स भी हो सकती है.

हालांकि, नथिंग ने अपने कई पुराने फोन्स में Android 15 अपडेट के जरिए सर्किल टू सर्च (Circle To Search) और लाइव ट्रांस्लेशन (Live Translation) जैसे कई एआई फीचर्स को शामिल कर दिया है. लिहाजा, ऐसा हो सकता है कि अब नथिंग अपने अगले फोन में इन एआई फीचर्स के साथ कुछ और इनोवेटिव एआई फीचर्स को भी शामिल कर सकता है.

ये भी पढ़ें:

हैदराबाद: Nothing आने वाले कुछ महीनों में अपने कई नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाली है, जिसमें फ्लैगशिप फोन भी शामिल हो सकते हैं. कंपनी ने अपने अपकमिंग फोन्स के टीज़र्स रिलीज़ करने शुरू कर दिए हैं, लेकिन अभी तक किसी फोन का नाम नहीं बताया है. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी Nothing Phone 2 सीरीज के फॉलो-अप फोन सीरीज को लॉन्च कर सकती है.

नथिंग ने रिलीज़ किया टीज़र

अगर ऐसा होता है तो कंपनी Nothing Phone 3 सीरीज को लॉन्च कर सकती है. नथिंग ने अपने एक्स (पुराना नाम ट्विटर) अकाउंट पर कोई पोस्ट किए हैं, जिनके जरिए फोन के टीज़र रिलीज़ किए गए हैं. नथिंग ने अपने लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट में शायद अपने अपकमिंग फोन्स के कुछ स्केचेस को शेयर किया है, जिसके साथ कैप्शन में WIP लिखा हुआ है, जिसका मतलब शायद वर्क इन प्रोग्रेस (Work in Progress) हो सकता है. अगर ऐसा है तो नथिंग अपने यूज़र्स को अपकमिंग फोन्स के कुछ डिजाइन दिखाकर, यह मैसेज देना चाहती है कि वो नए फोन्स पर काम कर रहे हैं.

इस पोस्ट में दिखने वाले पहले स्केच में फोन का ट्रांसपेरेंट बैक डिजाइन दिख रहा है, जिसमें जगह-जगह पर स्कूज़ यानी पेंच भी लगे हुए दिख रहे हैं. इसके अलावा पोस्ट किए गए स्केच में एक हॉरीज़ोन्टल पील-शेप के स्ट्रक्चर में दो सर्किल्स को फिट किया हुआ दिख रहा है. इसे देखकर ऐसा लगता है कि यह नथिंग के अपकमिंग फोन का कैमरा मॉड्यूल हो सकता है और अगर ऐसा होता है तो हम कह सकते हैं कि नथिंग के अपकमिंग फोन का कैमरा मॉड्यूल Nothing Phone 2a की तरह हो सकता है, क्योंकि उस फोन में भी कंपनी ने ऐसा ही कैमरा मॉड्यूल दिया था. हालांकि, इस स्केच में फोन का पूरा बैक कैमरा सेटअप समझ नहीं आ रहा है. इस कारण अभी तक हमें यह पता नहीं चल पाया है कि नथिंग अपने अपकमिंग फोन्स के पिछले हिस्से पर Glyph interface देगा या नहीं, जैसा कि उसने पिछले साल लॉन्च हुए फोन में दिया था.

अपकमिंग फोन्स की सबसे खास बात क्या होगी?

आपको बता दें कि नथिंग ने 21 जनवरी को अपने अपकमिंग डिवाइस का पहला टीज़र रिलीज किया था, जिसमें Arcanine Pokémon की पिक्चर का इस्तेमाल किया गया था. अब कंपनी ने अपने उसी पोस्ट के साथ थ्रेड्स में इस नए टीज़र के जरिए अपकमिंग फोन्स के स्केच को रिलीज़ किया है. इसका मतलब है कि आने वाले कुछ दिनों में नथिंग अपने अपकमिंग फोन्स की अन्य डिटेल्स को भी टीज़र्स के माध्यम से शेयर कर सकता है.

गौरतलब है कि हाल ही में टिप्स्टर एवन ब्लैस ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कथित तौर पर नथिंग के सीईओ कार्ल पी के एक ईमेल के लीक होने का दावा किया था, जिसका सब्जेक्ट “2025: Nothing's year of innovation” था. इसका हिंदी अर्थ - '2025 नथिंग का इनोवेशन साल होगा' है. इन लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि नथिंग अपनी अगली फोन सीरीज में कुछ खास एआई फीचर्स को लॉन्च कर सकता है, जो उनकी सबसे बड़ी हाइलाइट्स भी हो सकती है.

हालांकि, नथिंग ने अपने कई पुराने फोन्स में Android 15 अपडेट के जरिए सर्किल टू सर्च (Circle To Search) और लाइव ट्रांस्लेशन (Live Translation) जैसे कई एआई फीचर्स को शामिल कर दिया है. लिहाजा, ऐसा हो सकता है कि अब नथिंग अपने अगले फोन में इन एआई फीचर्स के साथ कुछ और इनोवेटिव एआई फीचर्स को भी शामिल कर सकता है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.