श्रीनगर: स्वास्थ्य विभाग ने कथित तौर पर अप्रमाणित चिकित्सा उपचार देने के आरोप में जम्मू कश्मीर के श्रीनगर स्थित दारा हरवान में फेमस क्योर क्वैकरी क्लीनिक को सील कर दिया है. साथ ही जांच के लिए दवाएं भी जब्त कर ली हैं.
श्रीनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ ताहिर सज्जाद ने ईटीवी भारत को बताया कि दारा हरवान में फेमस क्वैकरी क्लीनिक को सील कर दिया गया है और हमने वहां से दवाएं भी जब्त कर ली हैं. साथ ही वहां से दवाओं के नमूने भी प्राप्त कर लिए गए हैं और जांच के लिए भेज दिए गए हैं.
उन्होंने बताया कि इनकी ऑथेंटिसिटी को वेरिफाई करने और मेडिकल प्रैक्टिस के किसी भी उल्लंघन की जांच के लिए दवाओं की जांच की जाएगी.गौरतलब है गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग के प्रमुख नेप्रिंसिपल से झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का आग्रह किया था.
नकली डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जरूरत
आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, "गहरी श्रद्धा और विनम्र समर्पण के साथ आपसे पब्लिक हेल्थ की सिक्योरिटी प्रोटेक्ट करने का अनुरोध किया जाता है. हमें नकली डॉक्टरों के खिलाफ कुछ सख्त कदम उठाने की जरूरत है."
रोगियों में लीवर फेलियर
विज्ञप्ति में कहा गया है, "पिछले कुछ साल में इस अस्पताल से छुट्टी पाने वाले रोगियों में लीवर फेलियर के कई मामले सामने आए हैं.अस्पताल छोड़ने के बाद वे चमत्कारिक इलाज पाने के लिए दारा हरवान में किसी स्थान पर चले गए, जहां उन्हें अप्रमाणित मेडिकल ट्रीटमेंट और कम्पलीमेंट्री थेरेपी दी गई, जिसके कारण उनता लीवर फेल हो गया और उन्हें आईसीयू में भर्ती होना पड़ा."
विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन मरीजों की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. कृपया भविष्य की पीढ़ियों की सुरक्षा के लिए ऐसे अयोग्य व्यक्तियों के खिलाफ सभी संभव आवश्यक उपाय करें.
यह भी पढ़ें- हाउसकीपिंग का काम करने वाली बांग्लादेशी महिला के साथ रेप-हत्या, जांच में जुटी पुलिस