नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट के अंतर्गत मादीपुर विधानसभा सीट पर चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प नजर आ रहा है. 2020 में मादीपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के टिकट पर गिरीश सोनी चुनाव लड़े थे और जीत दर्ज की थी. मादीपुर विधानसभा सीट से लगातार तीन बार जीत दर्ज करने वाले गिरीश सोनी मादीपुर विधानसभा सीट से जीत का चौका नहीं लगा पाएंगे क्योंकि आम आदमी पार्टी ने इस सीट पर प्रत्याशी बदला है.
मादीपुर विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय चुनावी मुकाबला नजर आ रहा है. तमाम दिग्गज नेता मादीपुर विधानसभा चुनाव के प्रचार में दिखाई दे रहे हैं. मादीपुर में चुनाव दिलचस्प हो गया है. देखने वाली बात होगी कि आखिर मादीपुर विधानसभा सीट पर भाजपा का 31 साल का सूखा समाप्त हो पाएगा या फिर कांग्रेस अपनी खोई हुई जमीन को वापस हासिल कर सकेगी या फिर आम आदमी पार्टी मादीपुर विधानसभा सीट से जीत का चौका लगाने में कामयाब होगी.
मादीपुर से कब कौन जीता :मादीपुर निर्वाचन क्षेत्र 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई. मादीपुर 9 अन्य विधानसभा क्षेत्रों जिसमें उत्तम नगर, राजौरी गार्डन, हरि नगर, तिलक नगर, जनकपुरी, विकासपुरी, द्वारका, मटियाला और नजफगढ़ के साथ पश्चिमी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है.
कांग्रेस ने लगाई हैट्रिक :1993 के बाद मादीपुर विधानसभा सीट पर कमल नहीं खिल पाया. 1998 से 2008 तक मादीपुर विधानसभा सीट कांग्रेस का गढ़ रही. 1998, 2003 और 2008 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नहीं लगातार जीत दर्ज की. मालाराम गंगवाल ने मादीपुर विधानसभा से इस बीच जीत की हैट्रिक लगाई.
कांग्रेस के गढ़ में आप ने लगाई सेंध :कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाली मादीपुर विधानसभा सीट पर 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी गिरीश सोनी ने 1103 वोटों से जीत दर्ज की. पार्टी ने भरोसा जताते हुए 2015 में फिर गिरीश सोनी को टिकट दिया और सीट आम आदमी पार्टी के खाते में गई. 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में तीसरी बार गिरीश सोनी आम आदमी पार्टी की टिकट पर मादीपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़े और जीते.
आप ने बदला प्रत्याशी : आम आदमी पार्टी ने 2025 के विधानसभा चुनाव में मादीपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बदला है. दिल्ली विधानसभा उपाध्यक्ष और मंगोलपुरी विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रहीं राखी बिड़लान को मादीपुर विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. भाजपा की टिकट पर कैलाश गंगवाल और कांग्रेस के टिकट पर जेपी पंवार चुनाव मैदान में है. मादीपुर विधानसभा सीट से कुल 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है.
ये भी पढ़ें :